Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: Fast X के सामने डगमगाई द केरल स्टोरी, नवाजुद्दीन की 'जोगीरा सारा रा रा' की हुई इतनी कमाई

    Box Office Report बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते ऑडियंस के एंटरटेनमेंट के लिए कई तरह की फिल्में मौजूद हैं। इनमें विन डीजल की फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी के 10वें पार्ट से लेकर लाइट कॉमेडी फिल्म जोगीरा सारा रा रा मौजूद है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 27 May 2023 10:20 AM (IST)
    Hero Image
    Box Office Report of Jogira Sara Ra Ra, Fast and Furious 10 and The Kerala Story

    नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: सिनेमाघरों में अदा शर्मा की द केरल स्टोरी काफी पसंद की जा रही है। ढेरों विवाद के बाद भी लोग इस फिल्म को देखने आए। हालांकि, मूवी को लेकर लोगों का क्रेज अब कुछ कम होता नजर आ रहा है। उधर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'जोगीरा सारा रा रा' ने भी सिनेमाघर में दस्तक दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेजी फिल्म इंडस्ट्री से आई फास्ट एंड फ्यूरियस एक्स (Fast and Furious 10) रिलीज के बाद से ही धमाका कर रही है। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। 'द केरल स्टोरी' के आगे इस फिल्म ने कितना कमा लिया, यह जानना भी दिलचस्प होगा।

    जोगीरा सारा रा रा

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म जोगीरा सारा रा रा 26 मई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। काफी समय से फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। इस फिल्म के जरिए पहली बार नवाजुद्दीन और नेहा शर्मा को सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते ऑडियंस को देखने का मौका मिला है।

    लाइट ड्रामा फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखकर लगता है कि दर्शकों को ठीकठाक मात्रा में यह फिल्म एंटरटेन करने में कामयाब रही है। 'जोगीरा सारा रा रा' ने पहले दिन 40 लाख का कलेक्शन किया है। आने वाले दिनों में ही पता लगेगा की फिल्म हिट होती है या टिकट विंडो पर फिसड्डी साबित होती है।

    फास्ट एंड फ्यूरियस 10

    फास्ट एंड फ्यूरियस 10 को रिलीज हुए नौ दिन बीत चुके हैं। इस मूवी के 9 पार्ट्स अब तक ब्लॉकबस्टर रहे हैं। वहीं, फिल्म के 10वें पार्ट का लोगों को काफी समय से इंतजार था, और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो सिनेमाघर में इसकी कहानी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Fast & Furious 10 (@fastandfuriousde)

    भारत में 9 दिनों के अंदर फिल्म का कलेक्शन 80 करोड़ के का आंकड़ा पार कर लिया। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म के लिए इतने कम समय में यह आंकड़ा छू पाना बड़ी बात है। 9वें दिन फिल्म ने भारत में 82.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 4000 करोड़ तक हो गया है।

    एक्शन पैक्ड फिल्म है फास्ट एंड फ्यूरियस

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विन डीजल स्टार यह फिल्म इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की गई है। अमेरिकन एक्शन फ्रेंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' अपने का चेंजिंग सीन्स और खतरनाक स्टंट्स के लिए मशहूर है।

    द केरल स्टोरी

    रिलीज के पहले से ही विवादों से घिरी रही अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' की धूम लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर बनी रही। यह फिल्म अभी अच्छा कर रही है, लेकिन पहले की तुलना में इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है।

    पहले हफ्ते 81.14 करोड़ कमाने के बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 90.58 करोड़ का डोमेस्टिक कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते 40 करोड़ का कुल कलेक्शन करके फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया। अब 22वें दिन के बिजनेस की बात करें तो मूवी ने 2.35 करोड़ कमाए हैं। जबकि, दुनिया भर में द केरल स्टोरी ने 265 करोड़ की कमाई कर ली है।

    आईबी 71

    बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे खराब हालत विद्युत जामवाल की फिल्म 'आईबी 71' की है। फिल्म वैसे तो देश भक्ति पर आधारित है, लेकिन इसके बाद भी यह ज्यादा संख्या में दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने में कामयाब नहीं हो सकी। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन बीत चुके हैं।

    संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 1.67 करोड़, दूसरे दिन 2.51 करोड़, तीसरे दिन 3 करोड़, चौथे दिन 1.50 करोड़, पांचवे दिन 1.10 करोड़, छठवें दिन 1.05 करोड़, सातवें दिन 75 लाख रुपये, आठवें दिन 46 लाख, 9वें दिन 1 करोड़ रुपये, 10वें दिन 1.25 करोड़, 11वें दिन 75 लाख, 12वें दिन 50 लाख,13वें दिन 50 लाख, 14वें दिन 45 लाख और फिल्म ने 15वें दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म आईबी 71 ने 15 दिनों में 16.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया।