Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' का तूफान जारी, धराशायी हुई IB 71, पीएस 2 को भी कड़ी टक्कर

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 14 May 2023 08:45 AM (IST)

    Box Office Report बॉक्स ऑफिस पर पिछले एक महीने में कुछ फिल्में रिलीज हुईं जिनमें किसी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा तो किसी का एवरेज रहा। आइये जानते हैं कि द केरल स्टोरी समेत बाकी फिल्मों ने अब तक कितना कमा लिया।

    Hero Image
    File Photo of Adah Sharma, Aishwarya Rai and Vidyut Jammwal

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्में दर्शकों के लिए मनोरंजन का जरिया होती हैं। कुछ फिल्में दर्शकों का फुल एंटरटेनेमेंट करती हैं, तो कुछ समाज की कुरीतियों को लोगों के सामने रखती हैं। पिछले एक महीने में ऐसी ही कुछ फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें 'द केरल स्टोरी' सबसे ज्यादा चर्चा में है। यह फिल्म ऐसे वक्त पर रिलीज हुई, जब ऐश्वर्या राय की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' पहले से ही सिनेमाघरों में राज कर रही है। बावजूद इसके यह मूवी टिकट विंडो पर अब तक चट्टान की तरह खड़ी हुई है। आइये जानते हैं 'द केरल स्टोरी' सहित अन्य फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द केरल स्टोरी'

    विवादित फिल्मों में भले ही 'द केरल स्टोरी' का नाम गिना जा रहा हो, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ इसकी कामयाबी की ओर इशारा कर रही है। फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी, और तब से लेकर अब तक हर दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला। सिर्फ 9 दिनों में यह मूवी 100 करोड़ से ज्यादा कमाने में कामयाब हो गई। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' ने 9वें दिन 21 करोड़ की कमाई की, जिसे मिाकर फिल्म की कुल कमाई 114.37 करोड़ हो गई है।

    'पोन्नियिन सेल्वन 2'

    चोल वंश की कहानी को दिखाती 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को रिलीज हुए 16 दिन बीत चुके हैं। 'द केरल स्टोरी' की आंधी में फिल्म ने अब भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ जारी रखी है। 15 दिनों तक फिल्म का नेट कलेक्शन 164.49 करोड़ रहा, जिसमें 16वें दिन 2.42 करोड़ से इजाफा देखने को मिला। इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 166.91 करोड़ के करीब आकर सिमट गया है। जहां भारतीय कलेक्शन में फिल्म 200 करोड़ कमाने से कुछ ही दूरी पर है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 302 करोड़ की कमाई कर ली है।

    'किसी का भाई किसी की जान'

    सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रेंगते हुए आगे बढ़ रही है। फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा करने में 10 दिन से ज्यादा का समय लग गया। 'पीएस 2' और 'द केरल स्टोरी' रिलीज होने के बाद इसकी रफ्तार और धीमी होती चली गई। सलमान खान की इस फिल्म ने पहले दिन 13.5 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 26.61 करोड़, चौथे दिन 10.71 करोड़, पांचवे दिन 6.12 करोड़, छठवें दिन 4.5 करोड़, सातवें दिन 3.5 करोड़, आठवें दिन 2.35 करोड़, 9वें दिन 3.3 करोड़, 10वें दिन 4.35 करोड़, 11वें दिन 2.35 करोड़, 12वें दिन 1.3 करोड़, 13वें दिन 1.15 करोड़, 14वें दिन 1.1 करोड़, 15वें दिन पांच लाख, 16वें दिन सात लाख, 17वें दिन 89 लाख, 18वें दिन 36 लाख, 19वें दिन 51 लाख, 20वें दिन 25 लाख, 21वें दिन 24 लाख, 22वें दिन 20 लाख और 23वें दिन 23 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।

    आईबी71

    इस हफ्ते विद्युत जामवाल की फिल्म 'आईबी 71' भी रिलीज हुई। 'कमांडो', 'खुदा हाफिज' और 'सनक' जैसी फिल्मों में काम कर चुके विद्युत एक और एक्शन मूवी लेकर हाजिर हैं। उनकी फिल्म आईबी 71 (IB 71) 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मेकर्स को उम्मीद थी यह फिल्म दर्शकों के बीच कुछ तो कमाल दिखा पाएगी। मगर पहले ही दिन फिल्म धराशायी हो गई। फर्स्ट डे फिल्म ने 1.67 करोड़ की कमाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने सेकेंड डे 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।