Bhool Chuk Maaf Box Office Day 14: भूल चूक माफ ने मारा यू टर्न, दो वीक में बजट से ज्यादा रही कमाई
Bhool Chuk Maaf Collection Day 14 राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी का जादू फिल्म भूल चूक माफ के जरिए फैंस के ऊपर चल गया है। दो वीक से ये मूवी थिएटर्स में ऑडियंस को एंटरटेन कर रही है। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 14: निर्देशक करण शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ ने रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लिया है। अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इस मूवी ने अपनी छाप छोड़ी है
वीक डे में भी राजकुमार राव स्टारर भूल चूक माफ हार मानने को तैयार नहीं है और शानदार तरीके से कमाई करती हुई आगे की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के 14वें दिन इस मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।
भूल चूक माफ ने की इतनी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर 50 करोड़ के बजट में बनी भूल चूक माफ कमाई के मामले में अपनी लागत पहले ही निकाल चुकी है। दूसरे वीकेंड पर धमाकेदार करने के बाद इस मूवी की कमाई का ग्राफ नीचे की तरफ बेशक गिरा है, लेकिन इसमें निरंतरता का आभाव नहीं आया है। दूसरे गुरुवार को भी इस कॉमेडी फिल्म ने ठीकठाक बिजनेस कर लिया है, जिसका अंदाजा 14वें दिन की कमाई से लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 'भूल चूक माफ' के बाद Maalik से धमाका करेंगे Rajkummar Rao, पहला मोशन पोस्टर आया सामने
फोटो क्रेडिट- एक्स
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भूल चूक माफ ने रिलीज के 14वें दिन अनुमानित 1.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जो वीक डे के हिसाब असरदार माना जा रहा है। हालांकि, शुक्रवार से हाउसफुल 5 रिलीज हो रही है, जो भूल चूक माफ की कमाई पर असर डाल सकती है।
फिल्म की प्रतिदिन कमाई का ग्राफ
-
पहला दिन- 7.20 करोड़
-
दूसरा दिन- 9.81 करोड़
-
तीसरा दिन- 11.70 करोड़
-
चौथा दिन- 4.60 करोड़
-
पांचवा दिन- 5.10 करोड़
-
छठा दिन- 3.60 करोड़
-
सातवां दिन- 3.40 करोड़
-
आठवां दिन- 3.31 करोड़
-
नौवां दिन- 5.40 करोड़
-
दसवां दिन- 7 करोड़
-
11वां दिन- 2.22 करोड़
-
12वां दिन- 2.23 करोड़
-
13वां दिन- 1.86 करोड़
-
14वां दिन- 1.50 करोड़
-
टोटल- 68.41 करोड़
ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Collection Day 13: पटरी पर लौटी भूल चूक माफ की गाड़ी, 13वें दिन सुधर गया कलेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।