Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Chuk Maaf Collection Day 13: पटरी पर लौटी भूल चूक माफ की गाड़ी, 13वें दिन सुधर गया कलेक्शन

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:08 AM (IST)

    Bhool Chuk Maaf Box Office जल्द ही राजकुमार राव स्टारर फिल्म भूल चूक माफ रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि 13वें दिन इस मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।

    Hero Image
    भूल चूक माफ कलेक्शन अपडेट (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मैडाक फिल्म्स की लेटेस्ट पेशकश भूल चूक माफ इस वक्त ऑडियंस का दिल बखूबी जीत रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी शानदार कमाई की सिलसिला दूसरे वीकेंड तक शानदार तरीके से जारी रहा है। हालांकि, बीते दिन आईपीएल 2025 की फाइनल की बीच कलेक्शन काफी कम रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रिलीज के 13वें दिन एक बार फिर से भूल चूक माफ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यू टर्न मारा है। फिल्म के बिजनेस में सुधार देखने को मिला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दूसरे बुधवार को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है। 

    13वें दिन भूल चूक माफ की वापसी

    जल्द ही भूल चूक माफ अपनी रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। दूसरे रविवार को धुआंधार कमाई करने वाली इस मूवी के कलेक्शन में वीक डे में भारी गिरावट देखने को मिली। लेकिन बुधवार को लगता है समीकरण बदलने वाला है, क्योंकि फिलहाल जो आंकडे़ सामने आ रहे हैं, उन्हें जानकर मेकर्स को राहत की सांस आ सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Collection: भूल चूक माफ पर IPL Final का साया, 12वें दिन धड़ाम से गिरा कलेक्शन

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भूल चूक माफ ने रिलीज के 13वें दिन अनुमानित 2 करोड़ का कारोबार किया है, जोकि नॉन हॉलिडे के मुकाबले ये नंबर्स शानदार आंके जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर 50 करोड़ के बजट में बनने वाली ये कॉमेडी मूवी अपना बजट निकाल चुकी है। गौर किया जाए इसके नेट कलेक्शन की तरफ तो वह अब 67 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है।

    भूल चूक माफ कलेक्शन ग्राफ डे वाइस

    ओपनिंग डे से लेकर 13वें दिन तक भूल चूक माफ ने शानदार तरीके से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है। जिसका अंदाजा आप फिल्म के कलेक्शन ग्राफ को देखकर लगा सकते हैं। 

    • पहला दिन- 7.20 करोड़

    • दूसरा दिन- 9.81 करोड़

    • तीसरा दिन- 11.70 करोड़

    • चौथा दिन- 4.60 करोड़

    • पांचवा दिन- 5.10 करोड़

    • छठा दिन- 3.60 करोड़

    • सातवां दिन- 3.40 करोड़

    • आठवां दिन- 3.31 करोड़

    • नौवां दिन- 5.40 करोड़

    • दसवां दिन- 7 करोड़

    • 11वां दिन- 2.22 करोड़

    • 12वां दिन- 2.23 करोड़

    • 13वां दिन- 2 करोड़

    • टोटल- 67.05

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf OTT Release: भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज कन्फर्म, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?

    comedy show banner
    comedy show banner