Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Chuk Maaf Collection: भूल चूक माफ पर IPL Final का साया, 12वें दिन धड़ाम से गिरा कलेक्शन

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 08:18 PM (IST)

    Bhool Chuk Maaf Box Office 23 मई को भूल चूक माफ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से लेकर अब तक इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल की वजह से 12वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है।

    Hero Image
    भूल चूक माफ कलेक्शन ग्राफ (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर अगर इस समय किसी मूवी का कब्जा बरकरार है तो वह राजकुमार राव स्टारर मूवी भूल चूक माफ है। इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक शानदार कमाई की लय को बरकरार रखा है। लेकिन रिलीज के 12वें दिन भूल चूक माफ के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल फाइनल (IPL 2025) की रात अचानक से मूवी के कलेक्शन में गिरावट आई है, जिसे देखकर यकीनन तौर पर मेकर्स की चिंता बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि दूसरे मंगलवार को भूल चूक माफ ने कितने करोड़ का कारोबार किया है। 

    12वें दिन इतना रहा फिल्म की कमाई

    दूसरा वीकेंड भूल चूक माफ के लिए काफी अच्छा गुजरा। लेकिन रविवार के बाद से इस मूवी के कलेक्शन में लगातार गिरावट नजर आ रही है। रिलीज के 12वें दिन राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मूवी की कमाई धड़ाम से नीचे गिरी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने करीब 1.47 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। 

    ये भी पढ़ें- 'भूल चूक माफ' के बाद Maalik से धमाका करेंगे Rajkummar Rao, पहला मोशन पोस्टर आया सामने

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    जो बीते दिनों की तुलना में काफी कम है। माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 फाइनल की वजह से कहीं न कहीं भूल चूक माफ की कमाई पर ग्रहण लगा है। हालांकि, ये उम्मीद जताई जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमबैक करती दिखाई दे सकती है।

    भूल चूक माफ कलेक्शन ग्राफ

    • पहला दिन- 7.20 करोड़

    • दूसरा दिन- 9.81 करोड़

    • तीसरा दिन- 11.70 करोड़

    • चौथा दिन- 4.60 करोड़

    • पांचवा दिन- 5.10 करोड़

    • छठा दिन- 3.60 करोड़

    • सातवां दिन- 3.40 करोड़

    • आठवां दिन- 3.31 करोड़

    • नौवां दिन- 5.40 करोड़

    • दसवां दिन- 7 करोड़

    • 11वां दिन- 2.22 करोड़

    • 12वां दिन- 1.47 करोड़

    • टोटल- 64.29 करोड़

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf OTT Release: भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज कन्फर्म, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?