Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 39: हे हरि राम ये पुष्पा ने क्या किया! तोड़ दिया 'मंजुलिका' का सबसे बड़ा सपना

    दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आई भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में लगे हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। धमाकेदार ओपनिंग करने वाली रूह बाबा की इस फिल्म ने एक महीने तो काफी अच्छा बिजनेस किया लेकिन अब पुष्पा-2 के आने से मूवी का धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर दम निकलता जा रहा है। मूवी ने टोटल कितनी कमाई की चलिए देखते हैं आंकड़े

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 10 Dec 2024 02:22 PM (IST)
    Hero Image
    भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर 39वें दिन का कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा है। अभिनेता की इस साल दो फिल्में रिलीज हुईं। जून में उनकी फिल्म चंदू चैंपियन आई, जिसको समीक्षकों से बहुत ही अच्छी-प्रतिक्रिया मिली। जिसने देखी उसने फिल्म की तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धराशायी हो गई। चंदू चैंपियन के बाद वह दीवाली पर अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' के साथ आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiyaa 3) की सफल फ्रेंचाइजी से दर्शकों को काफी उम्मीद थी। हालांकि, कार्तिक आर्यन की इस मूवी ने लोगों को कहानी के मामले में पूरी तरह से निराश कर दिया। शुरुआत तो भूल भुलैया 3 की काफी धमाकेदार थी, लेकिन धीरे-धीरे मूवी का कलेक्शन डाउन होता गया। अब ये फिल्म एक जादुई आंकड़ा छू पाए उससे पहले ही पुष्पा 2 ने इसकी उड़ान पर रोक लगा दी है। 

    पुष्पा 2 की वजह से 'भूल भुलैया-3' नहीं कमा पाई इतने करोड़ 

    पुष्पा 2 की दस्तक से जहां विकी कौशल की फिल्म 'छावा' के मेकर्स ने अपने कदम पीछे ले लिए और रिलीज डेट अगले साल शिफ्ट कर दी, वहीं अब भूल भुलैया 3 का दम निकलता ही जा रहा है। 'सिंघम अगेन' की तरह अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, भूल भुलैया 3 का खाता भी जल्द ही बंद कर देगी। 

    Photo Credit: Instagram 

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आई कार्तिक आर्यन- विद्या बालन, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में तकरीबन 30 लाख के आसपास की कमाई की है। 34वें दिन तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 281 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करने वाली इस मूवी ने 39 दिनों में टोटल 282 करोड़ कमाए हैं।  

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 OTT release: अब ओटीटी पर चलेगा मंजुलिका का जादू, तय हो गई रिलीज डेट

    भूल भुलैया 3 का 39 दिनों का टोटल कलेक्शन 

    इंडिया नेट कलेक्शन  282 करोड़ रुपए
    वर्ल्डवाइड  422.31 करोड़ रुपए 
    ओवरसीज  78 करोड़ रुपए
    हिंदी भाषा  30 लाख रुपए 
    पुष्पा 2 हिंदी टोटल कलेक्शन  332.1 करोड़ रुपए

    मंजुलिका के अरमानों पर पुष्पा 2 ने फेरा पानी

    पुष्पा 2 के आने से ये साफ प्रतीत है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का चैप्टर जल्द ही क्लोज हो जाएगा और मूवी के 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने का ख्वाब महज एक सपना ही रह जाएगा। इंडिया में 300 करोड़ पर ही सिमटने वाली ये मूवी वर्ल्डवाइड 422.31 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। 

    Photo Credit: Instagram

    आपको बता दें कि 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन ने डबल रोल प्ले किया है। रूह बाबा के अलावा इस मूवी में कार्तिक राजकुमार की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं,जो फिल्म में असली भूत होते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 33: Pushpa 2 ने तोड़ दिया 'मंजुलिका' का ये सपना! 300 करोड़ पर लग गया ग्रहण