Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 33: Pushpa 2 ने तोड़ दिया 'मंजुलिका' का ये सपना! 300 करोड़ पर लग गया ग्रहण

    कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का राज बॉक्स ऑफिस पर काफी समय तक रहा। कमाई के मामले में इस फिल्म ने अजय देवगन की सिंघम अगेन को कुचलकर रख दिया। हालांकि अब पुष्पा 2 (Pushpa 2) के आने से पहले ही मंजुलिका ने सिंहासन खाली कर दिया है। मंगलवार को भूल भुलैया 3 का बिजनेस बुरी तरह से गिरा।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 04 Dec 2024 01:21 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 की वजह से भूल भुलैया 3 का हुआ बहुत बड़ा घाटा/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर का महीना बॉक्स ऑफिस पर फैंस की उम्मीदों के मुताबिक धमाकेदार नहीं रहा। 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई। एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन 17 साल बाद 'भूल भुलैया' की फ्रेंचाइजी में ओरिजिनल 'मंजुलिका' को लेकर लौटें, वहीं 'बाजीराव सिंघम' ने भी अपनी पुलिस फोर्स में कई नए ऑफिसर्स की भर्ती की। इन दोनों ही फिल्मों की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धांसू तरह से हुई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने तक कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई थी, लेकिन अब पुष्पा 2 की दस्तक से ही लगता है मंजुलिका डर गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि रिलीज के 33वें दिन 'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस पर समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। 300 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंची भूल भुलैया 3 का पुष्पा 2 की वजह से बड़ा ड्रीम टूट गया है। 

    भूल भुलैया 3 का 'मंगल' हुआ भारी

    अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 ने 31 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया। रविवार को 2 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली मूवी का सोमवार को अचानक कलेक्शन धड़ाम हुआ और फिल्म की कमाई लाखों में आ गिरी।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Collection: देश नहीं विदेश में भी कायम है मंजुलिका का भौकाल, वर्ल्डवाइड किया कमाल

    अब हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए दोबारा बॉक्स ऑफिस पर उठना बेहद ही मुश्किल हो रहा है, क्योंकि मंगलवार को भी मूवी की कमाई काफी सुस्त रही। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के 33वें दिन मंगलवार को मात्र 70 लाख की कमाई की है, जो एक मल्टीस्टारर फिल्म के हिसाब से काफी कम है।

    Photo Credit: Imdb

    'पुष्पाराज' ने तोड़ दिया 'भूल भुलैया 3' के 300 करोड़ का सपना 

    भूल भुलैया 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर झटपट दौड़ लगाकर जल्द ही 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। सिंघम अगेन को कमाई के मामले में बहुत पीछे छोड़ चुकी, इस फिल्म के 300 करोड़ के सपने पर अब 'पुष्पाराज' फन फैलाकर बैठ गया है। 

    Photo Credit: Imdb

    कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 33 दिनों में टोटल 281 के आसपास की कमाई की है। इस फिल्म को 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 19 करोड़ रुपए और चाहिए। हालांकि, अब ये सपना पूरा होना नामुमकिन सा लगता है, क्योंकि पुष्पा 2 कल यानी कि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी, जिसके बाद भूल भुलैया 3 की कमाई में और गिरावट आएगी। 

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 29: हे हरि राम ये क्या हुआ? गिरने के बाद फिर उठी मंजुलिका, कमाई में आया उछाल