Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 34: Pushpa 2 की फायर से जलकर राख हुआ मंजुलिका का सिंहासन, बज गया बैंड
दीवाली पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया-3 एक महीने तक बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठी रही। इस फिल्म ने दुनियाभर में अपनी सफलता का डंका बजाया। हालांकि अब पुष्पा (Pushpa 2) ने सिनेमाघरों में आते ही मंजुलिका का तख्त हथिया लिया और फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया' के दो पार्ट्स आ चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 2' में न सिर्फ डायरेक्टर बदला, बल्कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने रिप्लेस कर दिया। भूल भुलैया 2 ने उस समय पर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था, जब कोरोना वायरस के डर से लोग थिएटर में भी नहीं जा रहे थे।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'भूल भुलैया-2' ने बॉक्स ऑफिस पर एक बैंचमार्क सेट किया था। साल 2024 में दीवाली के मौके पर जब इस फिल्म का तीसरा पार्ट 'भूल भुलैया 3' रिलीज हुई तो ऑडियंस की उम्मीद कलेक्शन को लेकर दोगुने स्तर पर पहुंच गई, जो कार्तिक आर्यन ने भी टूटने नहीं दी। 'भूल भुलैया-3' ने सेकंड पार्ट के मुकाबले घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ ज्यादा का बिजनेस किया। एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ने वाली भूल भुलैया 3 पर लगाम लगाने के लिए अब 'पुष्पा-2' सिनेमाघरों में आ चुकी है। पुष्पा 2 के आने का असर भूलभुलैया 3 के बुधवार के कलेक्शन में साफ तौर पर देखने को मिला।
बुधवार को बुरी तरह से गिरा 'भूल भुलैया-3' का कलेक्शन
'भूल भुलैया' की फ्रेंचाइजी में काम करना कार्तिक आर्यन के लिए फायदे का सौदा रहा है। यही वो फिल्म है, जिसके बाद फैंस ने उन्हें सुपरस्टार के खिताब से नवाजा था। 35.5 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की कमाई 27 दिनों तक करोड़ों में रही। उसके बाद मूवी का थोड़ा कलेक्शन जरूर डगमगाया, लेकिन फिल्म ने फिर खुद को संभाल लिया।
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 33: Pushpa 2 ने तोड़ दिया 'मंजुलिका' का ये सपना! 300 करोड़ पर लग गया ग्रहण
हालांकि, अब पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज के बाद भूल भुलैया 3 के लिए दोबारा सिंहासन पर बैठना अब नामुमकिन सा लग रहा है, क्योंकि मूवी की हालत खस्ता हो गई है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म में महज 63 लाख रुपए कमाए हैं।
Photo Credit- Instagram
भूल भुलैया 3 के अरमानों पर फिरा पानी?
वर्ल्डवाइड जहां भूल भुलैया 3 ने 422 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है, वहीं इंडिया में पुष्पा 2 की रिलीज के बाद अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है। कार्तिक आर्यन की फिल्म देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने का ख्वाब अधूरा ही रहने वाला है।
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई है। जितना क्रेज साउथ ऑडियंस के मन में है, उतना ही पुष्पा 2 को लेकर हिंदी दर्शकों के बीच भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।