Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3 OTT release: अब ओटीटी पर चलेगा मंजुलिका का जादू, तय हो गई रिलीज डेट

    हॉरर कॉमेडी फिल्म के तौर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर मूवी भूल भुलैया 3 ने सिनेमाघरों में तो कमाल किया ही। वहीं अब फिल्म ओटीटी पर भी छाने के लिए तैयार है। फैंस काफी समय से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली इसकी डेट भी सामने आ गई है। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 07 Dec 2024 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर कब रिलीज होगी भूल भुलैया 3

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन,विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित स्टारर 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' के साथ टकराव के बावजूद अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। यह बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली कार्तिक की पहली फिल्म बन गई। अब फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

    सक्सेसफुल थिएट्रिकल रन के बाद फिल्म जल्द ही ओटीटी पर भी दस्तक देने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिसंबर के महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर बाद में इसकी रिलीज को टाल दिया गया। अब फिल्म जनवरी 2025 को ओटीटी पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Collection: देश नहीं विदेश में भी कायम है मंजुलिका का भौकाल, वर्ल्डवाइड किया कमाल

    इस फिल्म के जरिए विद्या बालन ने मंजुलिका के तौर पर 17 साल बाद वापसी की और छा गईं। उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर भूल भुलैया पार्ट 1 में मंजुलिका का किरदार निभाया था। इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था।

    क्या है फिल्म की रिलीज डेट?

    इस फिल्म के जरिए कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी। इस फिल्म ने सिंघम अगेन जैसी बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया। सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर नजर आए थे। वहीं सलमान खान का फिल्म में कैमिया था। फिल्म ने मात्र तीन दिन में 100 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन 200 करोड़ के पार पहुंच गया। भूल भुलैया 3, 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

    इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को रूह बाबा के किरदार में देखा गया। उनके अलावा फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा और राजपाल यादव ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। 1 महीना होने के बावजूद इसका कलेक्शन करोड़ो में चल रहा है। वहीं पुष्पा 2 के रिलीज होने से भी फिल्म के कलेक्शन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा।

    यह भी पढें: Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 29: हे हरि राम ये क्या हुआ? गिरने के बाद फिर उठी मंजुलिका, कमाई में आया उछाल