Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhairavam Day 1 Box Office: 8.7 रेटिंग पाने वाली भैरवम का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल? इतने करोड़ से कर डाली ओपनिंग

    Updated: Sat, 31 May 2025 10:54 AM (IST)

    Bhairavam Day 1 Box Office Collection तेलुगु सिनेमा से एक और मूवी बड़े पर्दे पर तबाही मचाने आ गई है। यह फिल्म है मंचू मनोज की भैरवम जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा-खासा रिव्यू मिला है। अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।

    Hero Image
    भैरवम मूवी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। थुडरम, हिट 3 और डाकू महाराज के बाद अब तेलुगु सिनेमा की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के लिए तैयार है। पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर राज रहा है। मोहनलाल की एल2 एम्पुरान हो या फिर सूर्या की रेट्रो, इन फिल्मों ने जमकर कलेक्शन किया है। अब बारी एक नई फिल्म की है, जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों ने पहले ही हरी झंडी दिखा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म है भैरवम जो 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विजय कनकमेडलाके निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर भैरवम में श्रीनीवास बेलमकोंडा (Sreenivas bellamkonda), नारा रोहित (Nara Rohit) और मंचू मनोज कुमार (Manchu Manoj Kumar) जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। IMDb ने तो इस फिल्म को 8.7 रेटिंग दी है। फिल्म की तारीफ तो खूब हो रही है, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है, चलिए आपको बताते हैं।

    भैरवम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    भैरवम कल जब बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तो इस फिल्म का क्लैश ज्यादा फिल्मों के साथ नहीं हुआ। साथ में एक हॉलीवुड मूवी कराटे किड लेजेंड्स (Karate Kid Legends) रिलीज हुई थी। मगर इस फिल्म ने भैरवम को पछाड़ पाने में असफलता हासिल की। सैकनिल्क के मुताबिक, भैरवम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditi Shankar (@aditishankarofficial)

    वीकडेज में फिल्म ने इतने करोड़ की ओपनिंग की है तो उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को कमाई में बढ़ोतरी आ सकती है। हालांकि, रिपोर्ट्स में आए बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। 

    यह भी पढ़ें- Karate Kid Legends Collection: अजय देवगन के बेटे युग की डेब्यू फिल्म कराटे किड लेजेंड्स ने पहले दिन कितना कमाया?

    क्या है भैरवम की कहानी?

    भैरवम तीन दोस्तों (मंचू मनोज, श्रीनीवास और नारा रोहित) की कहानी है जिनकी दोस्ती की मिसाल पूरा गांव देता है, लेकिन फिर एक राजनेता अपनी गलत नीयत को पूरा करने के लिए उनके बीच फूट डालता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 35 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। अब देखना होगा कि यह फिल्म कितना कमा पाती है। 

    यह भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर टॉम क्रूज का राज! दूर-दूर तक कोई फिल्म नहीं दे पाई टक्कर