Bhairavam X Review: बाहुबली-Pushpa 2 की छुट्टी करने आई नई साउथ फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर लिखेगी नया इतिहास?
पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है। थुडारम और हिट जैसी फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई इंडिया और ववर्ल्डवाइड की अब इन सभी फिल्मों को नीचे उतारकर बॉक्स ऑफिस सिंहासन पर कब्जा करने के लिए भैरवम आई है। दर्शकों ने फिल्म को कैसा रिस्पांस दिया पढ़ें रिव्यू

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्मों का क्रेज ऑडियंस में बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ सालों में बाहुबली से लेकर केजीएफ 2 और पुष्पा 2 जैसी फिल्मों में धमाकेदार एक्शन और कहानी ने ऑडियंस को अपनी तरफ आकर्षित किया है और बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बनी हैं।
अब इन सबका सफाया करने के लिए सिनेमाघरों में एक और नई साउथ फिल्म 'भैरवम' ने दस्तक दी है, जो तेलुगु भाषा में बनी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की क्या है कहानी और क्यों लोगों को बेहद पसंद आ रही है ये फिल्म नीचे स्टोरी में पढ़ें पूरा रिव्यू:
क्या है साउथ फिल्म 'भैरवम' की कहानी?
साउथ फिल्में थिएटर में दस्तक देती हैं, उसके साथ ही लोग उनके OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार करने लगते हैं। ऐसी ही फिल्म है 'भैरवम', जो 30 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी एक देवीपटनम नामक एक गांव की है, को आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में है। इस गांव में गजापति और वरदा नाम के दो लड़के रहते हैं, जो बचपन से ही दोस्त होते हैं।
यह भी पढ़ें: Vijay Deverakonda की Kingdom हुई पोस्टपोन, आखिरी मौके पर मेकर्स ने बदली रिलीज डेट
श्रीनू जो बचपन से ही अनाथ होता है, वह बचपन की घटना के बाद दोनों दोस्तों की जिंदगी का हिस्सा बन जाता है और गजापति और उसके बीच अच्छी दोस्ती हो जाती है। तीनों एक-दूसरे पर बहुत भरोसा करते हैं, लेकिन इस दोस्ती में दरार लाता है एक भ्रष्टाचारी मिनिस्टर, जिसकी नजर गजापति की मंदिर वाली जमीन पर होती है। फिल्म की कहानी कैसे आगे बढ़ती है और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं, इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।
Photo Credit- X Account
दर्शकों को 'भैरवम' में क्या आया सबसे ज्यादा पसंद?
गजापति का किरदार मंचू मनोज कुमार ने निभाया, तो वहीं नारा रोहित ने वरदा उनके दोस्त की भूमिका अदा की। दोनों ने जिस तरह से इस किरदार में जान भरी वह दर्शकों को बेहद पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा, "भैरवम बॉक्स ऑफिस पर जीतेगी। खासतौर पर बेल्लामकोंडा श्रीनिवास की एनर्जी, डांस और फाइट सीन तो बेहद ही शानदार है। जतारा के सीक्वेंस में उनकी परफॉर्मेंस ने जान भर दी"।
Photo Credit- X Account
दूसरे यूजर ने लिखा, "भैरवम का पहला हाफ ठीकठाक है, शुरुआत में थोड़ी फालतू की चीजें हैं, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है और ड्रामा खुलता है, तब ये कहानी लोगों को आकर्षित करती है"।
Photo Credit- X Account
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "भैरवम असमान रूप से शुरू होती है, बीच में कुछ सींस को यूं ही भरा गया है, बीच में डायरेक्टर ने गीयर बदला है। इसकी एंडिंग काफी अच्छी है। तीनों ही एक्टर्स ने अच्छा काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।