Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर खूब देखी गई 2 घंटे 30 मिनट की ये साउथ थ्रिलर, 7.2 रेटिंग के साथ IMDb पर भी निकली टॉपर

    Updated: Thu, 29 May 2025 02:21 PM (IST)

    OTT Best South Movie साउथ सिनेमा के गलियारे से निकालकर आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म की स्टोरी लेकर आए हैं जिसे देखकर आपको असली मनोरंजन का आभास होगा। 2 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेस्ट साउथ मूवी माना जाता है। आइए जानते हैं यहां कौन सी फिल्म की बात हो रही है।

    Hero Image
    दिमाग घूमा देगी ये साउथ मूवी (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप साउथ सिनेमा की मूवीज देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसे थ्रिलर की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी कहानी आपका हैरान करके रख देगी। ओटीटी पर इस साउथ मूवी का बोलबाला देखने को मिलता है और इसे मस्ट वॉच फिल्म के तौर पर याना जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म का कंटेंट इतना ज्यादा बेहतरीन और रोमांचक है कि इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी की तरफ से इसे 7.2/10 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है। आइए इस लेख में जानते हैं कि यहां कौन सी फिल्म के बारे में बात हो रही है और ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। 

    साउथ की बेस्ट थ्रिलर

    कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनकी छाप फैंस के दिलों पर लंबे समय के लिए छप जाती है। इसी तरह की मूवी के बारे में हम यहां जिक्र कर रहे हैं। कहानी एक गूंगे पिता की है, जो जिसका अतीत बेहद खौफनाक है। वह स्वभाव से हिंसक है और इसी कारण गांव वाले उसे समाज से अलग रखते हैं। अपनी बेटी के खातिर वह बदलना चाहता है। 

    ये भी पढ़ें- 6 साल पुरानी सीरीज OTT पर निकली Most Watched, 10 एपिसोड में छिपी है खुफिया थ्रिल स्टोरी

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    लेकिन उसकी जिंदगी में बड़ा मोड़ उस वक्त आता है, जब जिस बेटी के लिए वह सुधरना चाहता है वह अचानक से गायब हो जाती है। उसकी तलाश में उस बेजुबान पिता को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से मूवी में सस्पेंस और रोमांच भरपूर मात्रा में बना रहता है। आपको बता दें जिस फिल्म के बारे में यहां बात हो रही है, उसका नाम टोबी है। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    साल 2023 में इस साउथ मूवी को रिलीज किया गया था। अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग की बदौलत टोबी बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही। खास बात ये है कि इस फिल्म जैसी कहानी आपने पहली कभी नहीं देखी होगी।

    ओटीटी पर कहां देखें

    अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आपके भी मन में टोबी को देखना की जिज्ञासा जाग गई है तो हम आपको बता दें कि टोबी फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मौजूद है। हिंदी भाषा में भी आपका इसका आनंद यहां ले सकते हैं। बता दें कि टोबी ओटीटी पर साउथ की मस्ट वॉच मूवीज की लिस्ट में भी शुमार है।

    ये भी पढ़ें- OTT पर धड़ल्ले से देखी गई 9.5 रेटिंग वाली ये इंडियन फिल्म, 16 करोड़ के बजट में कमा गई थी 400 करोड़