Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Deverakonda की Kingdom हुई पोस्टपोन, आखिरी मौके पर मेकर्स ने बदली रिलीज डेट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 14 May 2025 03:03 PM (IST)

    विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म किंगडम (Kingdom) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस भी उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने का राह देख रेह थे। इस बीच एक्टर ने बताया कि मूवी रिलीज डेट टल गई है। नई रिलीज डेट के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर। 

    Hero Image
    पोस्टपोन हुई विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kingdom Gets Postponed: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें थोड़ा और सब्र करना होगा। इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। विजय ने खुद इसकी नई तारीख का ऐलान किया, जिसने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज में देरी की वजह

    ‘किंगडम’ एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसमें विजय देवरकोंडा एक दमदार किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें जूनियर एनटीआर, रणबीर कपूर और सूर्या ने तेलुगु, हिंदी और तमिल में नैरेशन दिया था। यह फिल्म पहले 30 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।

    Photo Credit- X

    न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी और अनिरुद्ध रविचंदर के बैकग्राउंड म्यूजिक को पूरा करने में समय लगने की वजह से यह फैसला लिया गया। मेकर्स ने अब नई रिलीज डेट 4 जुलाई 2025 तय की है, ताकि फिल्म को और बेहतर बनाया जा सके।

    ये भी पढ़ें- कार एक्सीडेंट में खोया था पहला प्यार, Preity Zinta ने सालों बाद सुनाई दर्दनाक दास्तान

    सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

    विजय देवरकोंडा ने जैसे ही नई रिलीज डेट का ऐलान किया, सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ फैंस ने निराशा जताई, लेकिन ज्यादातर ने मेकर्स के इस फैसले का समर्थन किया। एक फैन ने लिखा, “विजय की फिल्म के लिए और इंतजार कर सकते हैं, बस धमाका होना चाहिए!” यह दूसरी बार है जब ‘किंगडम’ की रिलीज टली है, इससे पहले इसे 28 मार्च से टाला गया था। फैंस अब जुलाई में विजय के इस एक्शन अवतार को देखने के लिए उत्साहित हैं।

    Photo Credit- X

    फिल्म का खास कनेक्शन

    ‘किंगडम’ को गौतम तिन्नानूरी ने डायरेक्ट किया है और इसमें भाग्यश्री बोर्से लीड रोल में हैं। अनिरुद्ध का म्यूजिक और जिरिश गंगाधरन की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को भव्य बनाती है। यह फिल्म सितारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले बनी है।

    ‘किंगडम’ की नई रिलीज डेट ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। विजय देवरकोंडा का यह एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। अब देखना यह है कि 4 जुलाई को यह फिल्म कितना बड़ा रिकॉर्ड बनाती है।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 बॉक्स ऑफिस पर तख्तापलट करने को तैयार Akshay Kumar, इस भाषा में भी होगी रिलीज