Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार एक्सीडेंट में खोया था पहला प्यार, Preity Zinta ने सालों बाद सुनाई दर्दनाक दास्तान

    प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो मगर सोशल मीडिया पर अभिनेत्री खास एक्टिव रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होनें अपनी फिल्म कल हो ना हो की जिक्र करते हुए अपने पहले प्यार को खोने के बारे में बताया है। पढ़िए पूरी खबर।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 14 May 2025 12:59 PM (IST)
    Hero Image
    प्रीति जिंटा ने असल जिंदगी में भी 'कल हो न हो' जैसा दर्द झेला

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली: बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हों, लेकिन उनकी खूबसूरती और आईपीएल की चमक उन्हें हमेशा चर्चा में रखती है। हाल ही में एक सवाल-जवाब सेशन में प्रीति ने अपने पहले प्यार को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसने फैंस का दिल दहला दिया है। प्रीति जिंटा ने फिल्म 'कल हो न हो' में नैना का किरदार निभाया था, जो उनकी असल जिंदगी से जुड़ा था। आइए जानें कैसे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले प्यार को खोने का दर्द किया बयां

    मंगलवार को प्रीति ने अपने एक्स अकाउंट पर फैंस के साथ इंटरैक्टिव सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले से लेकर अपनी फिल्मों तक कई मुद्दों पर बात की। एक फैन ने उनकी आइकॉनिक फिल्म ‘कल हो ना हो’ का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या वह इस फिल्म को देखकर अब भी रोती हैं। जवाब में प्रीति ने बताया कि फिल्म उनके लिए बेहद खास है क्योंकि उन्होंने अपने पहले प्यार को एक कार दुर्घटना में खो दिया था।

    Photo Credit- X

    उन्होंने लिखा, “हां, मैं इसे देखकर रोती हूं। शूटिंग के दौरान भी मैं रोई थी। मेरा पहला प्यार कार एक्सीडेंट में चला गया, इसलिए यह फिल्म मेरे दिल को अलग तरह से छूती है।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म के ज्यादातर सीन में सभी कलाकार असल में रो रहे थे, खासकर अमन के मौत वाले सीन में।

    ये भी पढ़ें- किस बात को लेकर फैंस से माफी मांग रहीं Preity Zinta? आईपीएल मैच रद्द होने पर तोड़ी चुप्पी

    ‘कल हो ना हो’ का जादू

    निखिल आडवाणी के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘कल हो ना हो’ में प्रीति के साथ शाहरुख खान और सैफ अली खान ने शानदार अभिनय किया था। पिछले साल इस फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सीक्वल की चर्चाएं शुरू हुई थीं। हालांकि, डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ बातचीत में साफ किया कि ‘कल हो ना हो 2’ नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि इस कहानी को वही छोड़ देना चाहिए।

    Photo Credit- X

    प्रीति का यह इमोशनल खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस उनकी ईमानदारी और ‘कल हो ना हो’ से जुड़े किस्सों को सुनकर भावुक हो गए। यह खुलासा प्रीति के निजी और प्रोफेशनल जीवन से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है।

    प्रीति जिंटा का वर्क फ्रंट

    प्रीति जिंटा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही हैं। कई साल के लंबे गैप के बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिर से वापसी करने वाली हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाहौर 1947' के साथ इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि मूवी की रिलीज डेट पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

    ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय के टक्कर की थी अभिनेत्री, 600 करोड़ को कहा ना, इंडस्ट्री छोड़ी मगर आज भी होती है चर्चा