ऐश्वर्या राय के टक्कर की थी अभिनेत्री, 600 करोड़ को कहा ना, इंडस्ट्री छोड़ी मगर आज भी होती है चर्चा
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने करियर के शिखर पर इंडस्ट्री छोड़ी है। एक ऐसी ही हीरोइन हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर सालों राज किया और कई अभिनेत्रियों की प्रतिद्वंद्वी रही थीं। हसीना ने 600 करोड़ का शानदार ऑफर भी ठुकरा दिया था फिर 32 की उम्र में ही बॉलीवुड से किनारा कर लिया। जानिए उनकी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2000 के दशक में जब बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी और करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियां सुर्खियां बटोर रही थीं, तब एक और अभिनेत्री अपनी बेबाकी और टैलेंट से सबका ध्यान खींच रही थी। इस सितारे ने न सिर्फ 600 करोड़ की संपत्ति ठुकराई थी। कुछ समय के लिए एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हो गई थीं। आइए, इस साहसी अभिनेत्री की कहानी जानते हैं।
टॉप अभिनेत्रियों को दी टक्कर
यह अभिनेत्री 1998 में दिल से और सोल्जर जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में छा गई थी। उनकी मासूमियत और दमदार एक्टिंग ने उन्हें ऐश्वर्या और रानी के साथ टॉप हीरोइन की दौड़ में ला खड़ा किया। क्या कहना और हर दिल जो प्यार करेगा जैसी फिल्मों में उनके किरदारों ने युवाओं का दिल जीता। लेकिन उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट तब आया, जब उन्होंने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ हिम्मत दिखाई थी।
.jpg)
ये भी पढ़ें- 'पंचायत' की तरह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही Gram Chikitsalay? कौन हैं फुटानी-सुधीर और गोविंद के पीछे के असली चेहरे
अंडरवर्ल्ड का सामना और कोर्ट में गवाही
कहा जाता है कि 2001 में चोरी चोरी चुपके चुपके की रिलीज के दौरान इस अभिनेत्री को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलीं थीं। फिल्म के निर्माता भरत शाह पर मनी लॉन्ड्रिंग और माफिया से संबंधों के आरोप लगे थे। इस केस में अभिनेत्री ने कोर्ट में गवाही दी थी, जो उस समय बॉलीवुड में अभूतपूर्व था। उनकी इस हिम्मत ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। हालांकि कुछ समय बाद मामला शांत हो गीय था।
600 करोड़ की संपत्ति ठुकराई
इसी दौरान अभिनेत्री को अपने तत्कालीन बॉयफ्रेंड से 600 करोड़ की संपत्ति का हिस्सा ऑफर हुआ, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उनकी यह बेबाकी सोशल मीडिया पर आज भी चर्चा में है। फैंस उनकी हिम्मत की तारीफ करते हैं।

Photo Credit- Instagram
32 की उम्र में इंडस्ट्री छोड़ी
2007 में, महज 32 साल की उम्र में, इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड से दूरी बना ली। जान-ए-मन उनकी आखिरी बड़ी फिल्म थी। इसके बाद वह विदेश में बस गईं और बिजनेस में कदम रखा। वह आज भी आईपीएल की पंजाब किंग्स की सह-मालिक हैं और हाल ही में द हंगर गेम्स में निर्माता के तौर पर नजर आईं। यह साहसी सितारा कोई और नहीं, बल्कि प्रीति जिंटा हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें “रियल हीरोइन” कहते हैं। उनकी हिम्मत और फैसले बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे की सच्चाई को उजागर करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।