Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस बात को लेकर फैंस से माफी मांग रहीं Preity Zinta? आईपीएल मैच रद्द होने पर तोड़ी चुप्पी

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन की वजह से आईपीएल को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर Preity Zinta का लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस ने अपने फैंस से माफी मांगी है। आइए जानें वो किस बात को लेकर फैंस से माफी मांग रहीं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 11 May 2025 04:09 PM (IST)
    Hero Image
    फैंस से माफी मांग रहीं प्रीति जिंटा (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Preity Zinta Apologises To Fans: बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने धर्मशाला में हवाई हमले की चेतावनी के बीच सुरक्षित निकासी के लिए अधिकारियों और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।

    6 मई 2025 को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच 10.1 ओवर के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण रोक दिया गया था। प्रीति ने इस दौरान प्रशंसकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मशाला में क्या हुआ था?

    पाकिस्तान द्वारा चंडीगढ़ के पास ड्रोन हमले की कोशिश के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ गया था। यह घटना 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। सुरक्षा कारणों से मैच को बीच में रोककर स्टेडियम को खाली कराया गया। प्रीति ने स्टेडियम में मौजूद लोगों से शांतिपूर्वक और जल्दी बाहर निकलने की अपील की। उनकी शांत और जिम्मेदार व्यवहार की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। एक वायरल वीडियो में प्रीति को सफेद टी-शर्ट और जींस में प्रशंसकों को व्यवस्थित तरीके से निकलने के लिए कहते देखा गया।

    Photo Credit- Instagram
    ये भी पढ़ें- 'इनकम टैक्स रेड...' सरकार के खिलाफ चुप रहने वाले सितारों पर Javed Akhar ने दिया ऐसा बयान

    नोट लिख बीसीसीआई को कही ये बात

    प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर भारतीय रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया, जिन्होंने दोनों आईपीएल टीमों, अधिकारियों और उनके परिवारों को धर्मशाला से सुरक्षित निकालने में मदद की। दोनों टीमें, कोचिंग स्टाफ और प्रसारण दल को 40-50 छोटे वाहनों में होशियारपुर ले जाया गया, जहां से उन्हें जालंधर रेलवे स्टेशन के रास्ते दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन में भेजा गया। कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि की। प्रीति ने बीसीसीआई, जय शाह, अरुण धूमल, और पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन को भी धन्यवाद दिया है। 

    Photo Credit- X

    फैंस से एक्ट्रेस की माफी

    प्रीति ने प्रशंसकों से फोटो खींचने से मना करने के लिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “सबकी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी थी। मैंने फोटो के लिए मना कर दिया, इसके लिए माफी।” उन्होंने धर्मशाला के लोगों की तारीफ की, जिन्होंने बिना घबराहट के स्टेडियम खाली किया। प्रीति ने कहा, “आपके सहयोग से कोई भगदड़ नहीं हुई।” वह अब सुरक्षित घर पहुंच चुकी हैं। प्रीति की इस जिम्मेदारी और संयम की हर तरफ सराहना हो रही है। वह जल्द ही फिल्म लाहौर 1947 में सनी देओल के साथ नजर आएंगी।

    ये भी पढ़ें- Border 2 से वरुण धवन के रोल का खुल गया राज, भारतीय सेना के इस बहादुर सिपाही का निभाएंगे किरदार