'इनकम टैक्स रेड...' सरकार के खिलाफ चुप रहने वाले सितारों पर Javed Akhar ने दिया ऐसा बयान
Javed Akhtar ने एक हालिया इंटरव्यू में उन सितारों का जिक्र किया है जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाने से डरते हैं। उन्होंने यूएस सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि एक हॉलीवुड एक्ट्रेस के आवाज उठाने पर उनके घर पर टैक्स की रेड नहीं पड़ी है। जानिए जावेद अख्तर ने और क्या कहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जावेद अख्तर उन अभिनेताओं में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। वह बेझिझक होकर सरकार के खिलाफ बयान देते हैं और मनोरंजन जगत से जुड़े मुद्दे पर भी बात करते हैं। हाल ही में, उन्होंने उन सितारों की चुप्पी और उनके सामने आने वाले चैलेंजेस के बारे में बात की है।
सरकार के खिलाफ बेधड़क बयान देने वाले जावेद अख्तर ने कहा है कि वह उन सितारों को दोष नहीं देते हैं जो राजनीतिक या सामाजिक मुद्दों पर चुप्पी साधे रखते हैं। उनके सामने कई चैलेंजेस आते हैं जिसके चलते उन्हें चुप रहना पड़ता है।
सेलेब्स की चुप्पी पर बोले जावेद अख्तर
न्यूज18 के मुताबिक, जावेद अख्तर ने एक हालिया इंटरव्यू में इशारों-इशारों में सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "मेरिल स्ट्रीप ने (अमेरिकी सरकार के खिलाफ) बयान दिया, लेकिन उन पर आयकर विभाग की कोई छापेमारी नहीं हुई। यह असुरक्षा वाकई है या नहीं, मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता लेकिन यह सच्ची धारणा है। अगर यह धारणा, यह आतंक किसी के दिल में है, तो वह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो), आयकर विभाग की छापेमारी से डरेगा कि उसकी फाइलें उजागर हो जाएंगी और उसकी जांच की जाएगी।"
यह भी पढ़ें- Sholay लिखने वाले Javed Akhtar को इस वजह से प्रोड्यूसर्स ने किया बॉयकॉट, कहा- '27 पैसे लेकर बॉम्बे...'
कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में शोले के राइटर ने यह भी दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में असहमति की कमी अंदर से नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से पैदा हुई है। अख्तर ने कहा, "वे फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे होंगे, लेकिन वे इसी समाज में काम करते हैं, है न? वे अन्य आम लोगों की तरह ही काम कर रहे हैं, बस इस पेशे में धूम-धाम ज्यादा है।"
कौन हैं मेरिल स्ट्रीप?
मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं जिन्होंने साल 2017 में एक विकलांग रिपोर्टर का मजाक उड़ाने के लिए उस वक्त के प्रेसिडेंट रहे डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की थी वो भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में। उनके बयान ने फिल्मी दुनिया में खूब चर्चा बटोरी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।