Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाकिस्तानी हारे तो...'सीजफायर उल्लंघन के बाद वायरल हो रहा Lakshya मूवी का डायलॉग, Om Puri ने पहले ही दी थी चेतावनी

    Updated: Sun, 11 May 2025 01:05 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को आपसी सहमति के बाद सीजफायर लागू कर दिया गया था। हालांकि थोड़ी ही देर बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक मूवी का वीडियो काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा था जिसे लोग सीख की तरह ले रहे थे। साल 2004 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य में ऐसा ही कुछ हुआ था।

    Hero Image
    वायरल हो रहा लक्ष्य का डायलॉग (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। "मुझे उन लोगों का तजुर्बा है, पाकिस्तानी हारे तो पलट के एक बार फिर आता है... अगर जीत जाओ तो फौरन लापरवाह नहीं हो जाना। मेरी बात याद रखना।"

    एक्स पर वायरल हो रहा वीडियो

    फरहान अख़्तर की 2004 की युद्ध ड्रामा फिल्म लक्ष्य में दिवंगत अभिनेता ओम पुरी का ये डायलॉग काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे। ये डायलॉग इस समय ट्विटर पर कुछ ज्यादा ही ट्रेंड कर रहा है जिसके पीछे एक खास वजह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Om Puri ने प्रेग्नेंसी में बीवी को दिया था धोखा, अफेयर का राज खुलने के बाद भी नहीं देना चाहती थी तलाक

    पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

    दरअसल भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर का ऐलान किया था। तब से दोनों देशों के बीच तनाव साफ दिखाई दे रहा था। 10 मई को दोनों देशों ने आपसी सहमति से सीजफायर पर सहमति जताई लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने कथित तौर पर इसका उल्लंघन किया। इसी के बाद से फिल्म का ये डायलॉग खूब शेयर हो रहा है।

    ऋतिक रोशन को दी थी चेतावनी

    फिल्म में,ओम पुरी ने एक अनुभवी सेना अधिकारी की भूमिका में हैं, जो ऋतिक के किरदार को दुश्मन की अप्रत्याशित प्रकृति के बारे में चेतावनी दे रहे हैं। जीत में भी सतर्कता बरतने का आग्रह करता है। सीमा पर ताजा तनाव के बीच उनके शब्द, "मुझे इन लोगों के साथ अनुभव है; अगर पाकिस्तान हार जाता है, तो वह पलट जाता है और फिर से वापस आ जाता है... अगर आप जीत जाते हैं, तो तुरंत लापरवाह न हो जाएं। मेरे शब्दों को याद रखें," ने फैंस के दिलों को छू लिया है।

    साल 2004 में आई थी फिल्म

    सोशल मीडिया पर इस क्लिप की बाढ़ आ गई है, जिसमें कई यूजर्स श्रीनगर में शनिवार रात को हुई सीजफायर उल्लंघन की घटना से जोड़कर देख रहे हैं। भारत और पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, क्षेत्र में कई विस्फोट और सायरन बजने की सूचना मिली। कुछ यूजर्स ने पहले ही आत्मसंतुष्टि के खिलाफ चेतावनी दी थी। इन लोगों ने एक्स पर लिखा,"युद्ध विराम ठीक है, लेकिन ओम पुरी के शब्दों को कभी मत भूलना।" एक अन्य ने लिखा,"एलओसी फिल्म में ओम पुरी द्वारा दिया गया यह कथन बिल्कुल सही था।"तीसरे ने कमेंट किया,"ओम पुरी ने 2004 में फिल्म लक्ष्य में यह कहा था.. पाकिस्तान पर कभी भरोसा मत करो.. #युद्ध विराम #भारतपाकिस्तानयुद्ध।"

    यह भी पढ़ें: Shyam Benegal की 'भारत एक खोज' ने इन कलाकारों को दिया जन्म, आज कहलाते हैं अभिनय के महारथी