Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही बार में 18 बीयर की बोतल गटक गए थे Javed Akhtar, इस बात का एहसास होने पर छोड़कर पीने लगे थे ये ड्रिंक

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:25 PM (IST)

    शोले और दीवार जैसी ब्लॉकबस्टर जैसी फिल्मों के लेखक और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर अपने फैंस के साथ अक्सर फिल्मी दुनिया के पुराने किस्से शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी ड्रिंकिंग हैबिट के बारे में बताते हुए वह किस्सा शेयर किया जब एक बार में उन्होंने एक साथ 18 बीयर पी ली थी और उसके बाद उन्हें एक बात का एहसास हुआ।

    Hero Image
    जावेद अख्तर ने बताया ड्रिंक से जुड़ा ये किस्सा/ फोटो- Midday

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जावेद अख्तर बॉलीवुड की वह पर्सनैलिटी हैं, जो किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं। निजी जिंदगी हो या बॉलीवुड का बदलता दौर, 'शोले' के लेखक हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने उस समय के बारे में भी बताया, जब उन्हें शराब की लत लग गई थी। साल 2012 में लिरिसिस्ट ने आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में अपनी ड्रिंकिंग हैबिट के बारे में खुलासा किया था और 19 साल में वह शराब पीने लगे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में जावेद अख्तर ने पुराने दिन याद किए और बताया कि कैसे विस्की से एलर्जी होने के कारण उन्हें बीयर पीने की आदत पड़ गई थी। उन्होंने अपनी ड्रिंकिंग हैबिट को लेकर क्या कहा, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल: 

    मुझे किसी साथी की जरूरत नहीं थी-जावेद अख्तर 

    जावेद अख्तर ने हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड डे के साथ बातचीत में अपने शराब के एडिक्शन के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मुझे विस्की से एलर्जी थी, तो मैंने सोचा कि एक बीयर तो पी ही सकते हैं, लेकिन बैठे ही बैठे मैं एक बार में 18 बोतल पी गया। फिर मुझे ये एहसास हुआ कि यार मैं इससे अपना पेट फुला रहा हूं। तो मैंने बीयर बंद कर दी और रम पीना शुरू कर दिया"।

    यह भी पढ़ें: 'मरने में सिर्फ दो घंटे रह गए', पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने Javed Akhtar को सुनाई खरी-खोटी, कहा- उनको तो बहाना ही...

    जावेद अख्तर ने बताया कि उन्हें ड्रिंक की आदत इस कदर पड़ी थी कि अगर कोई साथ न भी हो, तो भी उन्हें कोई अफसोस नहीं होता था। आगे उस समय को याद कर उन्होंने कहा, "मुझे किसी कंपनी की जरूरत नहीं थी। कोई साथ है तो अच्छी बात है, नहीं तो मैं अकेले भी पी लूंगा"। 

    javed akhtar

    Photo Credit- Instagram

    मुंबई आने के बाद दोस्तों संग पीते थे जावेद अख्तर

    जावेद अख्तर ने इस बातचीत में ये भी खुलासा किया कि उन्हें शराब की लत मुंबई आने के बाद लगी थी। पहले वह अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक करने जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें इसकी आदत लग गई। उन्होंने बताया कि शुरुआत में तो उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे, लेकिन जब बाद में जावेद अख्तर ने पैसा कमाना शुरू किया तो वह हर दिन एक बोतल तो पीते ही थे। 

    Photo Credit- Instagram

    जावेद अख्तर से पहले शबाना आजमी ने भी अरबाज खान के शो में ये बताया था कि कैसे जावेद अख्तर की ड्रिंक की आदत छूटी थी। उन्होंने कहा, "एक दिन हम लंदन के फ्लैट में थे, ये ड्रिंक करके आए, तो बहुत स्मेल आ रही थी। उन्होंने धीरे से कहा मुझे ब्रेकफास्ट बना दो। मैंने दे दिया, फिर वह बोले अब मैं ड्रिंक नहीं करूंगा। पहले तो मुझे समझ नहीं आया, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से कहा कि अब मैं नहीं पियूंगा। मुझे लगा ये नामुमकिन है, लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाया"।  

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan ने 6 महीने के ब्रेक के बावजूद क्यों की ‘दिल चाहता है’ साइन? जावेद अख्तर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा