Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मरने में सिर्फ दो घंटे रह गए', पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने Javed Akhtar को सुनाई खरी-खोटी, कहा- उनको तो बहाना ही...

    कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने हाल ही में एक बयान दिया था जिसके बाद अब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उन्हें लताड़ लगाई है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा ने जावेद अख्तर को खरी-खोटी सुनाई है और कहा कि बॉम्बे में कभी उन्हें मकान किराये पर नहीं मिलता था।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 06 May 2025 03:47 PM (IST)
    Hero Image
    जावेद अख्तर पर बरसीं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस । फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई है। आलम यह है कि भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए वहां के सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी देश में ब्लॉक कर दिया है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पाकिस्तान के खिलाफ बयान दे रहे हैं जिनमें से एक जावेद अख्तर भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, जावेद अख्तर ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की थी। अब जावेद को लेकर पाकिस्तानी अदाकारा ने अपना गुस्सा निकाला है। पाक एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जावेद को बुरी तरह फटकार लगा रही हैं।

    जावेद अख्तर पर बरसीं बुशरा

    यह अदाकारा हैं 'कभी मैं कभी तुम' की फेमस एक्ट्रेस बुशरा अंसारी (Bushra Ansari) हैं। Reviewit.pk की रिपोर्ट के मुताबिक, बुशरा ने एक अब्रॉड ट्रिप के दौरान एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए जावेद अख्तर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "हमारे राइटर सो-कोल्ड, उनको तो बहाना ही चाहिए था। उनको तो मकान किराये पर नहीं मिलता था बॉम्बे में। अपनी एग्जिस्टेंस के लिए जितनी चाहे वो (बोलने का इशारा करते हुए) कर सकते हैं।"

    यह भी पढ़ें- 'रो दूंगी', Hania Aamir के लिए भारतीय फैंस ने कर दिया ऐसा कारनामा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस नहीं रोक पाईं अपने इमोशंस

    View this post on Instagram

    A post shared by MediaMasala.Pk (@mediamasala)

    नसीरुद्दीन शाह का भी लिया नाम

    बुशरा ने आगे कहा, "पता नहीं क्या क्या बोल रहे हैं आप। कोई हया करे। मरने में आपके दो घंटा रह गये हैं, ऊपर से आप इतनी फिजूल बातें कर रहे हैं। इतना भी क्या कोई डरे, इतना लालच करे। चलो जी चुप कर जाए आप। नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं। वो चुप बैठे हैं ना? और भी तो चुप बैठे हैं ना? जिसके दिल में जो है वो रखा रे। यह तो पता नहीं क्या कह रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोग बुरे नहीं हैं, उन्हें भड़काया जा रहा है।

    जावेद अख्तर ने क्या कहा था?

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ पर गुस्सा निकालते हुए कहा था, "वह कहते हैं कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग समुदाय हैं। उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं है कि उनके देश में हिंदू भी हैं। तो क्या उनका कोई सम्मान नहीं है? वह किस तरह का आदमी है? उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए ताकि वे याद रखें। वे इससे कम पर ध्यान नहीं देंगे। मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानता लेकिन इतना पता है कि यह 'आर या पार' का समय है।" 

    यह भी पढ़ें- इस बॉलीवुड स्टार संग 'सनम तेरी कसम' की 'सरू' को करनी है फिल्म, पाकिस्तान की मावरा ने कहा- 'नफरत के दम पर...'