Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बॉलीवुड स्टार संग 'सनम तेरी कसम' की 'सरू' को करनी है फिल्म, पाकिस्तान की मावरा ने कहा- 'नफरत के दम पर...'

    Sanam Teri Kasam की सरू की भूमिका से पॉपुलर हुईं मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बॉलीवुड के किस सुपरस्टार के साथ फिल्म में काम करना है। उन्होंने उन फिल्मों पर भी नाराजगी जाहिर की है जिसमें भारत के सामने पाकिस्तान को बुरा दिखाया जाता है। जानिए पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन ने क्या-क्या कहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 07 Mar 2025 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    मावरा होकेन को इस स्टार के साथ करनी है फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसे पता था कि 2016 की फ्लॉप फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) 9 साल बाद री-रिलीज होगी और इस फिल्म को बड़े पर्दे पर इतना प्यार मिलेगा। क्लासिक कल्ट फिल्मों में शुमार सनम तेरी कसम हाइएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज फिल्म बन गई है। इस फिल्म के साथ-साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) भी काफी लाइमलाइट में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मावरा होकेन ने सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म की असफलता ने उनका दिल तोड़ दिया था। मगर 9 साल बाद यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। मावरा ने पहले भी इस फिल्म की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की थी और अब उन्होंने बताया है कि वह किस बॉलीवुड स्टार के साथ काम करना चाहती हैं। 

    इस स्टार के साथ मावरा करना चाहती हैं काम

    सनम तेरी कसम में सरू की भूमिका निभाने वालीं मावरा होकेन जिस बॉलीवुड सुपरस्टार की जबरा फैन हैं, वो हैं सलमान खान (Salman Khan) । जी हां, मावरा सलमान के साथ ही काम करना चाहती हैं। इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "मैं सलमान खान के साथ फिल्म करना चाहती हूं क्योंकि मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हूं। मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं। मैंने हम दिल दे चुके सनम को कई बार देखी है। अंदाज अपना अपना यूनिवर्सल फेवरेट है।"

    यह भी पढ़ें- 'वक्त से पहले और...', Sanam Teri Kasam की सफलता से गदगद पाकिस्तान की Mawra Hocane, 'इंदर' के लिए कह दी ये बात

    Mawra Hocane

    Photo Credit - Instagram

    पाकिस्तान को बुरा दिखाने पर बोलीं एक्ट्रेस

    मावरा होकेन ने आगे कहा, "उनकी कई सारी फिल्में हैं जो मैंने देखी हैं जैसे बजरंगी भाईजान, यह बहुत ही खास फिल्म है क्योंकि मुझे लगता है कि कबीर सिंह ने इस फिल्म में दोनों देशों को बड़ी सुंदरता के साथ रीप्रेजेंट किया है जिसने दुनिया को एहसास दिलाया कि एक देश को अच्छा दिखाने के लिए दूसरे को बुरा दिखाना जरूरी नहीं है। दोनों देशों में अच्छे लोग हैं और फिल्म फिर भी कमा सकती है। आप सिर्फ नफरत के दम पर नंबर्स नहीं कमा सकते हैं, प्यार के दम पर भी ऐसा हो सकता है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    मावरा होकेन इन दिनों पाकिस्तानी ड्रामा अगर तुम साथ हो (Agar Tum Sath Ho) में नजर आ रही हैं। इसमें उनके रियल लाइफ हसबैंड अमीर गिलानी भी लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- 3 बॉलीवुड फिल्मों से Sanam Teri Kasam की सरू का कट गया था पत्ता, बोलीं, 'मैंने काम करना शुरू कर दिया था'