Aamir Khan ने 6 महीने के ब्रेक के बावजूद क्यों की ‘दिल चाहता है’ साइन? जावेद अख्तर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
आमिर खान फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कर चुके हैं। इन दिनों उनकी पॉपुलर फिल्मों को एक बार फिर से थिएटर्स में दिखाया जाएगा। इस बीच जावेद अख्तर ने आमिर की एक फिल्म दिल चाहता है से जुड़ा किस्सा सुनाया है। बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर जावेद के बेटे फराहन खान एक्टर के पास गए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में सलीम और जावेद की जोड़ी बेहतरीन फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने के लिए मशहूर है। जावेद अख्तर पटकथा लेखक और गीतकार भी हैं। फिल्मी दुनिया से जुड़े कई रोचक किस्से अक्सर वह सुनाते हैं। अब उन्होंने अपने बेटे फरहान खान की पहली फिल्म को लेकर बात की, जिसमें आमिर खान ने काम किया था।
पीवीआर-INOX के ‘आमिर खान: सिनेमा के जादूगर’ कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने अभिनेता आमिर खान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे फरहान अख्तर ने अपनी पहली फिल्म दिल चाहता है के लिए सैफ अली खान से संपर्क किया था। उस समय अभिनेता कोई भी स्क्रिप्ट नहीं सुन रहे थे, क्योंकि वह 6 महीने के ब्रेक पर थे।
जावेद अख्तर ने अपनी बात पूरी करते हुए बताया कि ‘आमिर ने अपने सेक्रेटरी को कह दिया था कि वे अगले छह महीने तक कोई स्क्रिप्ट नहीं सुनेंगे। उस समय फरहान सेट पर पहुंचे, जहां पर आमिर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। आमिर ने इस बारे में जावेद साहब को बताया था कि मैंने उनके चेहरे से पहचान लिया कि यह आपका बेटा है, लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया कि इन दिनों मैं कोई भी स्क्रिप्ट नहीं सुन रहा हूं और आप छह महीने बाद आना।’
ये भी पढ़ें- 'फिल्म में सब कुछ गलत...', Javed Akhtar इसलिए नहीं चाहते थे Aamir Khan करें 'लगान' और 'रंग दे बसंती'
Photo Credit- Jagran
स्क्रिप्ट सुनते ही तैयार हो गए थे आमिर खान
आमिर ने आगे कहा, 'मुझे इंतजार था कि जावेद जी का फोन मेरे पास आएगा और वह कहेंगे कि मेरे बेटे की स्क्रिप्ट सुनो। हालांकि, 10 दिन का समय बीत गया, लेकिन उनका कोई फोन नहीं आया। तब मुझे इस बात का अंदाजा हुआ कि यह लड़का अपने पिता की पहचान का इस्तेमाल नहीं करना चाहता है। फिर फिल्म को लेकर मेरी एक्साइटमेंट बढ़ी और मैंने स्क्रिप्ट सुनी। फिल्म की स्क्रिप्ट जैसे पूरी हुई, मैंने तुरंत हां कह दिया।
पिता के पास स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे थे फरहान
आमिर खान को फाइनल करने के बाद, फरहान अपने पिता जावेद के पास फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर गए थे। इस बारे में जावेद अख्तर ने बताया, मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और कहा कि तुम नए हो और यह फिल्म तो तीन हीरो की है। तुम्हारी पहली फिल्म में आखिर कौन काम करेगा। इसके जवाब में फरहान ने बताया कि उसने आमिर को फाइनल कर लिया है। अब मुझे हैरानी हुई, क्योंकि आमिर इतनी आसानी से हां किसी को भी नहीं बोलते हैं।
Photo Credit- Instagram
‘दिल चाहता है’ फिल्म की कास्ट
साल 2001 में रिलीज हुई दिल चाहता है में आमिर खान के अलावा अक्षय खन्ना और सैफ अली खान ने काम किया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan की आवाज वाली फिल्में नहीं चलतीं! जब मशहूर गीतकार ने मेकर्स को किया था फिल्म के लिए आगाह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।