Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badass Ravikumar Box Office Day 12: झुकेगा नहीं बैडएस रविकुमार, छावा की नाक के नीचे से फुर्र की इतनी रकम

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 04:01 PM (IST)

    7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में रिलीज फिल्म बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। छावा के आने से भी हिमेश रेशमिया की फिल्म हर दिन मोटी कमाई कर रही है। एक तरफ जहां लवयापा के साथ बॉक्स ऑफिस पर स्यापा चालू है तो वहीं मंगलवार को बैडएस रविकुमार ने छावा के सामने इतने लाख रुपए उड़ा लिए।

    Hero Image
    12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रविकुमार की टोटल हुई इतनी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिमेश रेशमिया एक बेहतरीन सिंगर तो पहले से ही थे, लेकिन बैडएस रविकुमार में अपनी एक्टिंग और दमदार डायलॉग्स से भी उन्होंने अपनी ऑडियंस का दिल जीत लिया है। 7 फरवरी को सिनेमाघरों में इस फिल्म ने खुशी कपूर और जुनैद खान की लवयापा के साथ टक्कर ली थी। सनम तेरी कसम की री-रिलीज भी बैडएस रविकुमार के क्रेज को कम नहीं कर पाई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava Movie) की रिलीज से हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार की शुरुआती कमाई पर असर जरूर पड़ा था, लेकिन इस मूवी ने अपना हौसला टूटने नहीं दिया। यही वजह है कि छावा के क्रेज के बीच भी बैडएस रविकुमार सिर्फ सिनेमाघरों में टिकी नहीं हुई है, बल्कि एक अच्छी और तगड़ी कमाई भी कर रही है। मंगलवार को रेट्रो सिनेमा को प्रेजेंट करने वाली इस फिल्म ने टोटल कितनी कमाई की, चलिए देखते हैं आंकड़े: 

    बैडएस रविकुमार ने मंगलवार को भी छापे करारे नोट 

    हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' में जिस तरह के भारी भरकम डायलॉग्स हैं, वह ऑडियंस को काफी लंबे समय बाद सुनने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि मूवी को देखने ऑडियंस खुद ब खुद थिएटर की तरफ खिंची चली आ रही है और मूवी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। 

    यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Day 10 Collection: बैडएस रविकुमार ने मारा यूटर्न! छावा को टक्कर देकर छापे इतने नोट

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, हिमेश रेशमिया और कीर्ति कुल्हारी स्टारर इस मूवी ने मंगलवार को सिंगल डे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 20 लाख तक की कमाई की है। छावा की मौजूदगी में बैडएस रविकुमार के लिए इतने लाख भी निकालना बड़ी बात है। 

    Photo Credit- Imdb

    इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहुंचा टोटल इतना कलेक्शन

    बैडएस रविकुमार का टोटल बजट 20 करोड़ के आसपास है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 8.34 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। अपना बजट निकालने के लिए हिमेश की फिल्म को अभी भी 12 करोड़ के आसपास की कमाई करनी है। वर्ल्डवाइड बैडएस रविकुमार ने टोटल 10.94 करोड़ तक की कमाई की है। 

    Photo Credit- Imdb

    इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो बैडएस रविकुमार एक ऐसे पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो मनमानी करने में उस्ताद है। वह पुलिस स्टेशन में वही करता है, जो उसे पसंद है। इस कारण कई बार उसे उसकी नौकरी से सस्पेंड भी किया जाता है। 

    यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Box Office Day 6: बॉक्स ऑफिस पर रविकुमार ने दिखाई दबंगई, सबको साइड कर बुधवार को लूट लिए नोट