Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badass Ravikumar Day 9 Collection: छावा से नहीं डरा बैडएस रविकुमार! वीकेंड पर बदल गया कमाई का गणित

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 08:56 AM (IST)

    Badass Ravikumar Collection Day 9 गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म बैडएस रविकुमार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी ने ओपनिंग वीकेंड पर धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके दिखाया। अब रिलीज के 9वें दिन एक बार फिर से बैडएस रविकुमार की कमाई में तेजी आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है।

    Hero Image
    बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Badass Ravikumar Box Office Collection: फिल्म बैडएस रविकुमार के चलते संगीतकार, गायक से अभिनेता बने हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का एक्टिंग करियर एक बार फिर से चल पड़ा है। बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रविकुमार को उम्मीद से ज्यादा कारोबार करने में सफलता हासिल हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की कौशल की लेटेस्ट फिल्म छावा (Chhaava) की रिलीज के बाद भी हिमेश की ये मूवी हार मानने को तैयार नहीं है। रिलीज के 9वें दिन एक बार फिर से बैडएस रविकुमार ने कमाई के मामले में यूटर्न लिया है और शानदार कारोबार करके दिखाया है। आइए एक नजर फिल्म के ताजा कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं। 

    बैडएस रविकुमार ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमबैक

    गायक के अलावा एक एक्टर के तौर पर हिमेश रेशमिया का करियर कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन बैडएस रविकुमार के बाद ऐसा लगता है कि अब चीजें बदलने वाली हैं। 80 के दशक का एक्शन रोमांच उनकी इस लेटेस्ट मूवी में देखने को मिला है। ओपनिंग वीकेंड पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने वाली बैडएस रविकुमार ने वीकेंड पर एक बार फिर से जोर दिखाया है। 

    ये भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office Day 6: बॉक्स ऑफिस पर रविकुमार ने दिखाई दबंगई, सबको साइड कर बुधवार को लूट लिए नोट

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बॉलीवुड मूवीज रिव्यूज वेबसाइट के अनुसार रिलीज के 9वें दिन हिमेश की इस मूवी ने करीब 40-45 लाख के बीच में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। जो बीते दिनों की तुलना में 10 लाख से अधिक रहा है। छावा जैसी बड़ी रिलीज के बावजूद अगर बैडएस रविकुमार के खाते में इतनी रकम आई है, तो ये हैरानी वाली बात है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इन आंकड़ों को देख ये कहा जा सकता है कि फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रविकुमार कमाई के मामले पीछे हटने को तैयार नहीं है। गौर किया जाए फिल्म के नेट कलेक्शन की तरफ तो वो अब 10 करोड़ के पार पहुंच गया है। 

    बैडएस रविकुमार कलेक्शन ग्राफ

           दिन       कलेक्शन
       पहला दिन     3.52 करोड़
       दूसरा दिन     2.25 करोड़
       तीसरा दिन     2 करोड़
       चौथा दिन     50 लाख
       पांचवां दिन     40 लाख
       छठा दिन     35 लाख
       सातवां दिन     30 लाख
       आठवां दिन     30 लाख
        नौवां दिन     40 लाख
          टोटल     10.02 करोड़

    इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि जिस तरह से बैडएस रविकुमार को शुरुआत मिली थी, उस आधार पर फिल्म अपने अंतिम पड़ाव तक नहीं पहुंच पा रही है।

    ये भी पढ़ें- Badass Ravikumar Day 5 Collection: वाह रे रविकुमार! वीक डे में भी नहीं मानी हार, मंगल को किया कमाई का दंगल