Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badass Ravikumar Day 10 Collection: बैडएस रविकुमार ने मारा यूटर्न! छावा को टक्कर देकर छापे इतने नोट

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 07:55 AM (IST)

    Badass Ravikumar Collection Day 10 एक्शन थ्रिलर फिल्म के तौर पर सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म बैडएस रविकुमार ने दर्शकों का दिल बखूबी जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली इस मूवी की कमाई में एक बार फिर से उछाल आया है जिसे जानकर यकीनन तौर पर आपको हैरानी होगी।

    Hero Image
    बैडएस रविकुमार का कमाल का प्रदर्शन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Badass Ravikumar Box Office Collection Day 10: हिमेश  रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म बैडएस रविकुमार एक्शन थ्रिलर के तौर पर फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। पहला सप्ताह बीतने के बाद एक बार फिर से बैडएस रविकुमार ने बॉक्स ऑफिस पर यूटर्न मारा है। विक्की कौशल की छावा (Chhaava) की रिलीज के बावजूद हिमेश की मूवी ने अपने घुटने नहीं टेके हैं और रविवार की छुट्टी में कमाल का कलेक्शन करके दिखाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि बैडएस रविकुमार ने रिलीज के 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कारोबार किया है। 

    बैडएस रविकुमार की शानदार कमाई

    7 फरवरी को बैडएस रविकुमार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस क्लैश के मामले में हिमेश रेशमिया की इस फिल्म को स्टार किड्स जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा और दूसरी तरफ सनम तेरी कसम की री-रिलीज से टक्कर मिली। लेकिन इसके बावजूद बैडएस रविकुमार ने हार ने मानी और कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। 

    ये भी पढ़ें- Badass Ravikumar Day 9 Collection: छावा से नहीं डरा बैडएस रविकुमार! वीकेंड पर बदल गया कमाई का गणित

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस बीच गौर किया जाए बैडएस रविकुमार के 10वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वीकेंड पर एक बार फिर से इस मूवी ने पलटवार किया है। बॉलीवुज मूवीज रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार छुट्टी के दिन का लाभ उठाते हुए करीब 45 लाख की कमाई कर ली है, जो इस कम बजट की मूवी के हिसाब से ठीकठाक मानी जा रही है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    संडे के बिजनेस को जोड़ दिया जाए तो अब बैडएस रविकुमार की कुल कमाई 11 करोड़ के करीब पहुंच गई है। हालांकि, ये आंकड़े इतने भी असरदार नहीं हैं, जो इस फिल्म को सुपरहिट का दर्जा दिला सकें, लेकिन एक्शन मसाला एंटरटेनर के तौर पर बैडएस रविकुमार खरी उतरी है।

    बैएडस रविकुमार कलेक्शन ग्राफ

    • पहला दिन-   3.52 करोड़

    • दूसरा दिन-   2.25 करोड़

    • तीसरा दिन-  2 करोड़

    • चौथा दिन-   50 लाख

    • पांचवां दिन- 40 लाख

    • छठा दिन-   35 लाख

    • सातवां दिन- 30 लाख

    • आठवां दिन- 30 लाख

    • नौवां दिन-    40 लाख

    • दसवां दिन-  45 लाख

    • टोटल-   10.47 करोड़

    तो कुछ इस तरह से हिमेश की फिल्म बैडएस रविकुमार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का सिलसिला चला है। हालांकि, एक सच्चाई ये भी है कि लाखों में कलेक्शन करने वाली इस मूवी के लिए बंपर नोट छापने के लिए ये आखिरी वीकेंड तक था।

    ये भी पढ़ें- Badass Ravikumar Day 5 Collection: वाह रे रविकुमार! वीक डे में भी नहीं मानी हार, मंगल को किया कमाई का दंगल