Badass Ravikumar Day 13 Collection: छावा के सामने बैडएस रविकुमार की दबंगई! 13वें दिन फिर की शॉकिंग कमाई
Badass Ravikumar Box Office Collection Day 13 हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म बैडएस रविकुमार अब भी सिनेमाघरों जारी है और हैरान करने वाली कमाई करते हुई नजर आ रही है। विक्की कौशल की छावा (Chhaava Collection) की रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रविकुमार घुटने टेकने को तैयार नहीं हैं। रिलीज के 13वें दिन इस मूवी ने इतना कलेक्शन कर डाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Badass Ravikumar Collection Day 13: हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) स्टारर फिल्म बैडएस रविकुमार जल्द ही रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हर किसी को चौंकाया है। ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स की तरफ से बैडएस रविकुमार को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जो इसकी कमाई में कारगर साबित हुआ।
रिलीज के 13वें दिन भी बैडएस रविकुमार ने ठीकठाक कमाई कर ली है और विक्की कौशल की छावा (Chhaava) की रिलीज के बाद भी अपनी दावेदारी पेश की है। आइए एक नजर हिमेश की इस फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की तरफ डालते हैं।
हार मानने को तैयार नहीं बैडएस रविकुमार
7 फरवरी को बैडएस रविकुमार को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। सिंगर और अभिनेता हिमेश रेशमिया के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। लेकिन बैडएस रविकुमार ने ओपनिंग डे पर करोड़ों में कमाई करके हर किसी के पूर्वानुमान एकदम गलत साबित कर दिए।
ये भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office Day 12: झुकेगा नहीं बैडएस रविकुमार, छावा की नाक के नीचे से फुर्र की इतनी रकम
फोटो क्रेडिट- एक्स
ओपनिंग वीकेंड पर बैडएस रविकुमार ने 7 करोड़ के आस-पास कलेक्शन किया और ये बता दिया कि इस मूवी में वाकई दम है। ऐसा माना जा रहा था कि विक्की कौशल की छावा की रिलीज के बाद कहीं न कहीं बैडएस रविकुमार का बॉक्स ऑफिस पर बोरिया बिस्तर पैक हो जाएगा
फोटो क्रेडिट- एक्स
लेकिन रिलीज के 13वें दिन एक बार फिर से बैडएस रविकुमार ने अपनी दावेदारी पेश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को इस मूवी ने अनुमानित 15 लाख का कारोबार किया है, जो हिमेश के स्टारडम के हिसाब से ठीकठाक माना जा रहा है। दूसरे बुधवार की कमाई को जोड़ते हुए अब बैडएस रविकुमार की नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 11 करोड़ हो गया है।
इन फिल्मों को बैडएस रविकुमार ने दी कड़ी टक्कर
बैडएस रविकुमार के साथ-साथ बीती 7 फरवरी को लवयापा और सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) को थिएटर्स में रिलीज किया गया। री-रिलीज के आधार पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम सबसे आगे रही है। वहीं बैडएस रविकुमार का दूसरा नंबर रहा है। जबकि लवयापा हिमेश रेशमिया की फिल्म के आस-पास भी नहीं भटक सकी है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि बैडएस रविकुमार ने इन दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।