Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Baby John Box Office Day 7: झुकेगा नहीं बेबी जॉन! Pushpa 2 की नाक के नीचे से नए साल पर उड़ा ले गया इतने करोड़

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 09:26 AM (IST)

    साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर नोटों की खूब बारिश हुई। पुष्पा 2 ने जहां एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम लिखे वहीं बेबी जॉन की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई लेकिन धीरे-धीरे फिल्म को ऑडियंस मिलना मुश्किल हो गई। हालांकि पुष्पा 2 के सामने अभी भी बेबी जॉन ने हार नहीं मानी है और मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना बिजनेस किया है।

    Hero Image
    बेबी जॉन की कमाई में सातवें दिन आया उछाल/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  2024 भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन बीते साल की फिल्में लगातार लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस से टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं दूसरी तरफ 'जवान' के डायरेक्टर एटली के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश में लगी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पुष्पा 2 के सामने बेबी जॉन का बस नहीं चल रहा है, लेकिन नया साल वरुण धवन की फिल्म के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आया है। रिलीज के पांचवें दिन जहां फिल्म अच्छी कमाई कर ली थी, तो छठे दिन का कलेक्शन फिर से लुढ़क गया था। हालांकि, वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) के लिए मंगलवार शुभ रहा और मूवी के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन कितनी कमाई की, चलिए देखते हैं पूरे आंकड़े: 

    बेबी जॉन ने रिलीज के सातवें दिन की इतनी कमाई

    एटली की इस फिल्म में वरुण धवन पहली बार फुल फ्लेज एक्शन करते हुए बिल्कुल ही अलग लुक में नजर आए। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक को देखकर यही लगा था 'जवान' की तरह एटली की ये फिल्म भी धमाल मचाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। रिलीज के सातवें दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिली।

    Photo Credit- Imdb

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन ने मंगलवार यानी कि रिलीज के सातवें दिन तकरीबन सिंगल डे पर 2.1 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है, जबकि छठे दिन ये कलेक्शन 1.80 करोड़ के आसपास था। नए साल में कदम रखने से एक दिन पहले हुई कलेक्शन में बढ़ोतरी ने  कहीं न कहीं मेकर्स की उम्मीद जगा दी है। 

    यह भी पढ़ें: Baby John Day 6 Collection: एक दिन की सुनामी के बाद फिर फुस्स हुआ ‘बेबी जॉन’, छठे दिन कमाई के पड़ गए लाले

    बेबी जॉन टोटल 7 डेज कलेक्शन 

    वर्ल्डवाइड  45.1 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट  32.6 करोड़ रुपए
    इंडिया ग्रॉस  36.5 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  8.6 करोड़ रुपए
    हिंदी सिंगल डे कलेक्शन 2.1 करोड़ रुपए

    अब तक घरेलू और वर्ल्डवाइड कितना पहुंचा बेबी जॉन का कलेक्शन?

    बेबी जॉन के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने एक हफ्ते में टोटल 32.6 करोड़ के आसपास का नेट और  36.5 करोड़ के करीब पहुंचा है। इंडिया में धीमी गति से आगे बढ़ रही इस फिल्म ने दुनियाभर में 45.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म ने टोटल  8.6 करोड़ के आसपास कमाई की है।

    Photo Credit- Imdb

    31 तारीख को बढ़ी कमाई के बाद ये एक उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म का नए साल में कलेक्शन  थोड़ा बेहतरीन हो सकता है और मूवी 50 करोड़ क्रॉस कर जाएगी। आपको बता दें कि इस फिल्म को समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यू मिले थे। फिल्म में वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ साउथ स्टार कीर्ति सुरेश भी मुख्य भूमिका में थीं। 

    यह भी पढ़ें: Baby John Box Office Day 4: सलमान खान का कैमियो भी नहीं दिखा पा रहा कमाल, क्या कहते हैं बेबी जॉन के ताजा आंकड़े?