Baby John Box Office Day 4: सलमान खान का कैमियो भी नहीं दिखा पा रहा कमाल, क्या कहते हैं बेबी जॉन के ताजा आंकड़े?
वरुण धवन की फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज की गई थी। मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें थी जिस पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है। 11.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खाता को खोला था लेकिन वीकेंड की कमाई देखकर मेकर्स काफी निराश हो सकते हैं। आइए बताते हैं चौथे दिन बेबी जॉन ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Baby John Box Office Collection Day 4: बेबी जॉन को रिलीज हुए आज पांचवा दिन है। फिल्म की रिलीज से पहले इसको लेकर खासा बज देखने को मिला था लेकिन दूसरे दिन के बाद से मूवी की कमाई में गिरावट आने लगी है। शनिवार की छुट्टी का भी बेबी जॉन को कोई फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है। ओपनिंग डे को छोड़कर किसी भी दिन के कलेक्शन मेकर्स के लिए संतोषजनक नहीं रहे हैं। आइए एक बार चौथे दिन की रिपोर्ट पर नजर डाल लेते हैं।
पहले वीकेंड पर ही डूबने लगा बेबी जॉन
केवल 4 दिनों के कलेक्शन के साथ ही फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर पहुंचती नजर आ रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि बेबी जॉन का 3 दिनों का कलेक्शन बता रहा है। बेबी जॉन की बात करें तो पहले दिन वरुण धवन की फिल्म ने 11.25 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था।
Photo Credit- Instagram
दूसरे दिन यह आंकड़ा 4.75 करोड़ तक पहुंचा। जबकि तीसरे दिन आंकड़ा 3.65 करोड़ ही हासिल कर पाया है। वहीं चौथे दिन ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, वरुण धवन की मूवी ने 4.25 करोड़ का बिजनेस किया है। अब देखना रविवार की फायदा उठाते हुए इसके आंकड़ों में कुछ बदलाव आते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- 'डोसा' बोलने पर चिढ़ीं Baby John फेम Keerthy Suresh, पैपराजी से कहा, 'मेरा नाम कीर्ति डोसा...'
वरुण की सबसे बड़ी ओपनर है बेबी जॉन
बात करें वरुण की फिल्मोग्राफी की तो ये उनके करियर की पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। अभिनेता की 2019 रिलीज कलंक, जिसमें आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई कलाकार नजर आए थे, ने अपने शुरुआती दिन में 21.60 करोड़ कमाए थे। हालांकि स्ट्रीट डांसर 3डी, जुग जुग जियो और भेड़िया रिलीज ओपनिंग पर दोहरे अंक की संख्या तक नहीं पहुंच पाई थी।
Photo Credit- Instagram
बेबी जॉन के बारे में...
बेबी जॉन में वरुण के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आ रहे हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म में सलमान खान की जबरदस्त कैमियो भी नजर आ रही है जिस दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। मूवी का निर्देशन कैलीज ने किया है। यह एक पुलिसकर्मी की कहानी बताती है, जो अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार है। फिल्म की कहानी मशहूर साउथ एक्टर थलपति विजय की मूवी थेरी से प्रेरित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।