Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'डोसा' बोलने पर चिढ़ीं Baby John फेम Keerthy Suresh, पैपराजी से कहा, 'मेरा नाम कीर्ति डोसा...'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 28 Dec 2024 04:54 PM (IST)

    साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों बेबी जॉन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक इवेंट के दौरान पैपराजी ने अभिनेत्री को डोसा कहा दिया जिसके बाद उन्होंने चिढ़ते हुए अपना सही नाम कैसे लेना है ये समझाया। वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा और यूजर्स पैपराजी को ऐसा करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

    Hero Image
    पैपराजी ने बोला डोसा तो ऐसे किया पलटवार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Keerthy Suresh gets annoyed by Paparazzi: साउथ के एक्टर्स जब भी मुंबई आते हैं तो अक्सर ही ऐसी खबर सुनने को मिलती है कि कलाकार को डोसा और इडली कहकर बुलाया गया। ऐसा ही एक वाकया बेबी जॉन की स्टार कीर्ति सुरेश के साथ हुआ है। क्रिसमस के मौके पर कीर्ति एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं थीं। इसी दौरान पैपराजी की कुछ बातें सुनकर वो थोड़ा नाराज दिखाई दीं। आइए बताते हैं कि पैपराजी की किस बात पर वो अपसेट हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैपराजी ने एक्ट्रेस को बोला डोसा

    कीर्ति को मुंबई में डेनिम ड्रेस में क्रिसमस के मौके पर स्पॉट किया गया। इवेंट के बाहर वो पैपराजी को फोटो के लिए पोज दे रही थीं। इसी दौरान, उनका ध्यान खींचने के लिए, पैपराजी ने उन्हें कृति बोलना शुरू कर दिया। इसके तुरंत बाद उन्हें सही करते हुए कहा, 'कृति नहीं कीर्ति।' वहीं इसके बाद, कुछ पैपराजी ने उन्हें 'डोसा' कहना शुरू कर दिया। यह एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल कुछ लोग साउथ के एक्टर्स के लिए करते हैं जो काफी विवादास्पद माना जाता है। डोसा बुलाए जाने के पर कीर्ति ने कहा, 'कीर्ति डोसा नहीं, कीर्ति सुरेश। और डोसा मुझे पसंद है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    ये भी पढ़ें- Sikandar Teaser: 'बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं...' सिकंदर का दमदार टीजर हुआ रिलीज, भाईजान को देखकर उड़े फैंस के होश

    हाल ही में हुई अभिनेत्री की शादी

    कीर्ति सुरेश के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस ने 12 दिसंबर को गोवा में बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी की थी। यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों से की गई थी। कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल की शादी में परिवार के लोग, रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद थे।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने अलग-अलग धर्मों के हिसाब से शादी की थी। अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले ही एंटनी संग अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था। वह एंटनी थाटिल को पिछले 15 साल से डेट कर रही थीं। एंटनी दुबई के रहने वाले बिजनेसमैन हैं।

    बेबी जॉन का अब तक का कलेक्शन

    कलीज द्वारा निर्देशित बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव नजर आ रहे हैं। बात करें इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फिल्म ने अब तक 19.65 करोड़ की कमाई कर ली है।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म की कहानी मशहूर साउथ एक्टर थलपति विजय की मूवी थेरी से प्रेरित है। इस फिल्म की कहानी एक डीसीपी के इर्द-गिर्द घूमती थी जो अपने परिवार की सेफ रखने के लिए अपनी जिंदगी बदल देता है।

    ये भी पढ़ें- Baby John Box Office Collection Day 3: वरुण धवन की फिल्म का क्रेज पड़ा ठंडा, तीसरे दिन में बस इतना हुआ बिजनेस