Baby John Box Office Collection Day 3: वरुण धवन की फिल्म का क्रेज पड़ा ठंडा, तीसरे दिन में बस इतना हुआ बिजनेस
वरुण धवन मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन अब थिएटर में पहुंच गई है। फिल्म में अभिनेता एक्शन वाला अवतार देखने के लिहाज से तो नया है लेकिन इसका जादू फैंस पर खासा चलता नजर आ रहा है। ओपनिंग डे पर इसने 11 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन आते आते ही मूवी का हाल बेहाल होता दिख रहा है। आइए जानते हैं कुल दिन की कमाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Baby John Box Office Collection Day 3: साल खत्म होने में महज कुछ दिन बचे हुए हैं। बॉक्स ऑफिस कई नई फिल्में रिलीज की इंतजार कर रही हैं। इस बीच बॉक्स ऑफिस वरुण धवन की बेबी जॉन दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंच गई है। इस फिल्म के लिए अभिनेता पहली बार साउथ के मेकर्स के साथ काम कर रहे हैं। बेबी जॉन ने 25 दिसंबर को कमाई के मामले में भले ही अच्छी शुरुआत की हो लेकिन इसकी रफ्तार तीन दिन में ही धीमी पड़ गई है। आइए जानते हैं आंकड़े।
तीसरे दिन ऐसा रहा बेबी जॉन का हाल
डबल-डिजिट की ओपनिंग के साथ फिल्म ने दूसरे दिन इसकी कमाई में 57.78 % की गिरावट आई थी और मूवी ने 4.75 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं तीसरे दिन बेबी जॉन को फिर नुकसान होता दिखाई दे रहा है। ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, वरुण धवन की फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन महज 3.65 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म को मेकर्स ने ऐसे समय में थिएटर में उतारा जब पहले से बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 और मुफासा जैसी फिल्में दर्शकों को मनोरंजन कर रही हैं।
वीकेंड का फिल्म उठा पाएगी फायदा?
जिस तरह से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ रही है उस हिसाब से मेकर्स को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि वीकेंड पर इसके आंकड़ों में बदलाव की काफी उम्मीद है। साल खत्म हो रहा है ऐसे में लोग फिल्म का मजा उठाने सिनेमाघरों में पहुंच सकते हैं।
वहीं बात करें बाकी फिल्मों की तो पुष्पा 2 की आंधी फिलहाल धीमी तो हुई है लेकिन कमाई में ये अब भी कई फिल्मों से आगे हैं। अब देखना वरुण की फिल्म वीकेंड का फायदा उठाते हुए अपनी गाड़ी को आगे खींच पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Worldwide: अब तो थम जा पुष्पाभाऊ! Baahubali 2 के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब फिल्म
थलपति विजय की थेरी रीमेक है फिल्म
'बेबी जॉन' में वरुण धवन, सलमान खान, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। शाह रुख खान के बाद एटली कुमार की ये दूसरी हिंदी रीमेक फिल्म है जिसे वो फैंस के लिए लाए हैं। 'बेबी जॉन' से लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि ये बॉक्स ऑफिस कामयाब साबित होगी। कलीज के निर्देशन में बनी बेबी जॉन को एटली और प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने अपने बैनर तले बनाया है। ये साउथ एक्टर थलपति विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।