Pushpa 2 Box Office Worldwide: अब तो थम जा पुष्पाभाऊ! Baahubali 2 के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब फिल्म
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 कमाई के मामले में रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने पठान जवान जैसी कई फिल्मों को कुचल दिया है और अब बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार है। हाल ही में रिलीज हुई बेबी जॉन भी इसके सामने फुस्स साबित हुई जानिए क्या रहा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 (Pushpa 2)पहले ही दुनियाभर में अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से इतिहास रच चुकी है। फिल्म 22 दिन बाद भी जिस तरह से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है उसे देखकर यही लग रहा है कि पुष्पा के इंजन में अभी और भी फ्यूल बाकी है। फिल्म ने 8 दिनों में ही 1000 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म का कमाल
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1719.5 करोड़ का कलेक्शन छू लिया है। अब फिल्म बाहुबली 2 को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड 1788 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब जहां फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और बेबी जॉन भी इसका बाल भी बाका नहीं कर पाई है तो फिल्म ये रिकॉर्ड आसानी से तोड़ लेगी।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Day 22: थोड़ा तो रहम खा पुष्पा! Baby John को कुचलकर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने छापे इतने नोट
पहले ही दिन बॉस बनकर छाया पुष्पा
यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा:राइज का सीक्वल है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल निभाया था। वहीं सीक्वल में अपने प्यारे पुष्पाराज और श्रीवल्ली को दोबारा से देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए। पुष्पा को देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों में दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा। फिल्म ने पहले ही दिन 175 करोड़ की कमाई के साथ साबित कर दिया कि बॉक्स ऑफिस का बॉस पुष्पा ही है।
कमाई का ये सिलसिला तीसरे हफ्ते भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। इस हॉलीडे वीक का फिल्म को खूब फायदा मिला। 25 दिसंबर को पुष्पा 2 ने जमकर नोट छापे। बुधवार को फिल्म ने करीब 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
सैकनिल्क के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 द रूल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जिसमें सबसे ज्यादा हिंदी में फिल्म ने 8 करोड़ कमाए जबकि तेलुगु में 2.12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फिल्म 10 लाख रुपये कमा पाने में भी नाकाम रही है। फिल्म ने तमिल में 3 लाख, कन्नड़ में 2 लाख और मलयालम में मूवी ने सिर्फ 1 लाख रुपये की कमाई की है।
इस हिसाब से तीसरे हफ्ते में फिल्म ने कुल 129.5 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं 23वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स की बात करें तो फिल्म ने 5.91 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से फिल्म का नेट कलेक्शन 1126.01 करोड़ हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।