Baby John Day 6 Collection: एक दिन की सुनामी के बाद फिर फुस्स हुआ ‘बेबी जॉन’, छठे दिन कमाई के पड़ गए लाले
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। रविवार को फिल्म को छुट्टी का लाभ मिला। यही कारण था कि मूवी की कमाई के आंकड़े में उछाल देखने को मिला। ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म ने एक बार फिर यूटर्न ले लिया है। हालांकि छठे दिन की कमाई में फिर से गिरावट आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एटली ने शाह रुख खान की जवान फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किया था। किंग खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, लेकिन वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म बेबी जॉन (Baby John) के साथ ऐसा संभव होता नजर नहीं आ रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले लग रहा था कि यह पुष्पा 2 को टक्कर देगी। हालांकि, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई मूवी को पहले दिन 11.25 करोड़ की ओपनिंग मिली।
5वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल जरूर देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस पर एटली की फिल्म ने 4.75 करोड़ की कमाई की। बता दें कि फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भी इतने करोड़ की ही कमाई की थी। रविवार का आंकड़ा देखकर लग रहा था कि मूवी ने कमाई के मामले में यूटर्न ले लिया है। खैर, फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन को देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म फिर से धीमी रफ्तार से चलने लगी है।
बेबी जॉन ने छठे दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, छठे दिन बेबी जॉन (Baby John Day 6 Collection) की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। जहां पांचवे दिन फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पहले सोमवार मूवी कोई बड़ा कमाल दिखाने में असफल साबित हो गई है। बेबी जॉन ने सोमवार को खबर लिखे जाने तक 1.45 करोड़ की कमाई की है। संभावना है कि कलेक्शन का पूरा आंकड़ा सामने आने के बाद भी इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- Baby John Day 5 Collection: 'बेबी जॉन' ने बॉक्स ऑफिस पर मारा यूटर्न, संडे नोटों की हुई झमाझम बारिश
Photo Credit- Instagram
फिल्म ने कुल किया इतने करोड़ का कलेक्शन
वरुण धवन की फिल्म धीमी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ती नजर आ रही है। अभी तक फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल भी नहीं हो पाई है। 6 दिनों के अंदर फिल्म ने भारत में कुल 30.01 करोड़ की कमाई कर ली है। आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि एटली की मूवी कितने करोड़ तक पहुंच पाती है।
Photo Credit- Instagram
पुष्पा 2 की कमाई का क्या पड़ रहा है असर?
बॉक्स ऑफिस पर बेबी जॉन फिल्म के अच्छा प्रदर्शन न करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इनमें से एक यह भी हो सकता है कि मूवी की टक्कर देने के लिए पुष्पा 2 पहले से ही सिनेमाघरों में मौजूद थी। अल्लू अर्जुन की फिल्म के कारण ऑडियंस बट गई है। माना जा सकता है कि फिल्म को इस वजह से ही पहले दिन 15 करोड़ के आसपास की ओपनिंग नहीं मिल पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।