Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baaghi 4 Collection Day 9: आखिर चमक उठी Tiger Shroff की किस्मत, अचानक बदला बागी 4 की कमाई का समीकरण

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:32 PM (IST)

    Baaghi 4 Box Offce Day 9 एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी 4 इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। इस मूवी की कमाई में वीकेंड पर अचानक से बड़ा बदलाव देखने को मिला है जिसके बारे में जानकर आपको यकीनन तौर पर हैरानी होगी। आइए जानते हैं कि शनिवार को टाइगर श्रॉफ इस मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।

    Hero Image
    बागी 4 फिल्म कलेक्शन अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Baaghi 4 Box Office Collection Day 9: अभिनेता टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की मास-मसाला एक्शन थ्रिलर बागी 4 इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, पर बागी 4 उस हिसाब से कमाई करने में नाकाम रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन रिलीज के 9वें दिन अचानक से बागी पार्ट 4 के कलेक्शन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। कमाई के ताजा आंकड़े देखकर यकीनन तौर पर आपको हैरानी होगी। आइए जानते हैं कि दूसरे शनिवार को बागी 4 ने कितना कारोबार किया है। 

    बागी 4 की कमाई में आया उछाल 

    ओपनिंग वीकेंड पर 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली बागी 4 की कमाई दिन पर दिन नीचे की तरफ गिरती जा रही थी। ऐसा लग रहा था कि जल्द ही ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाएगी। लेकिन दूसरे शनिवार को बागी 4 की कमाई में बंपर उछाल देखने को मिला है, जिसे देखकर हर कोई सरप्राइज है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन ग्रांडसन नाडियाडवाला ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर बताया है कि 9वें दिन टाइगर श्रॉफ की इस मूवी ने करीब 3 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि 8वें दिन की तुलना में 1 करोड़ अधिक है। इस तरह से बागी 4 के बिजनेस में ठीकठाक इजाफा हुआ है, जिसे देखकर मेकर्स को राहत की सांस जरूर आई होगी। 

    इस तरह से अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 की कुल कमाई 60 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है। माना जा रहा है कि जिस लय से फिल्म ने शनिवार को नोट छापे हैं, उसी आधार पर रविवार को भी इसकी कमाई में बढ़ोत्तरी होना तय है। देखना ये होगा कि कलेक्शन कितना और बढ़ता है। 

    बागी 4 कलेक्शन ग्राफ

    • पहला दिन- 13.20 करोड़

    • दूसरा दिन- 11.34 करोड़

    • तीसरा दिन- 12.60 करोड़

    • चौथा दिन- 5.40 करोड़ 

    • पांचवा दिन- 4.70 करोड़

    • छठा दिन- 3.50 करोड़

    • सातवां दिन- 3 करोड़

    • आठवां दिन- 2 करोड़

    • नौंवा दिन- 3 करोड़

    • कुल- 58.74 करोड़

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection Day 8: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' का धमाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को छोड़ा पीछे

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection Day 7: रिलीज के एक हफ्ते बाद कहां खड़ी है टाइगर श्रॉफ की फिल्म, हिट या फ्लॉप?