Baaghi 4 Box Office Collection Day 8: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' का धमाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को छोड़ा पीछे
Baaghi 4 Box Office Collection टाइगर श्रॉफ की बागी 4 एक एक्शन थ्रिलर है जिसने सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया है। पहले दिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन कहानी धीमी होने के कारण कुछ लोगों को निराशा हुई। वहीं अब आठवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ अभिनीत बागी 4 इस साल की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्मों में से एक थी। चूंकि टाइगर श्रॉफ लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे इसलिए फैंस को इससे काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो अच्छी की लेकिन बाद में वीकडे पर इसकी पकड़ ढीली पड़ती नजर आई।
ए. हर्ष द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर ने सिनेमाघरों में आधिकारिक तौर पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है। हालांकि इसने जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म को मिला था पॉजिटिव रिस्पॉन्स
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म को टिकट खिड़की पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जो क्रेज बनाया हुआ था सिनेमाघरों में पहले दिन इसका रिजल्ट भी नजर आया। टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और अन्य कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा हुई, लेकिन कहानी धीमी होने की वजह से कई लोगों को ये पसंद नहीं आई। इसके बावजूद इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए रखी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बागी 4 ने सातवें दिन 3 करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Collection Day 6: छठवें दिन बागी 4 ने पलट दिया खेल, हाफ सेंचुरी के करीब पहुंची टाइगर श्रॉफ की फिल्म
कितनी रही आठवें दिन की कमाई?
हालांकि पिछले दिन की कमाई 3.5 करोड़ की तुलना में इसमें 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 53.74 करोड़ हो गया। वहीं आठवें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 63.41 करोड़ रुपये है।
बागी 4 का बजट क्या है?
हरनाज संधू और सोनम बाजवा अभिनीत इस फिल्म का अनुमानित बजट 80 करोड़ रुपये है। केवल एक हफ्ते में निर्माताओं ने अनुमानित लागत का लगभग 67 प्रतिशत वसूल कर लिया है। आज कोई बड़ी रिलीज नहीं हुई है इस हिसाब से बागी 4 के पास कमाई के लिए एक और हफ्ता है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी। उस हिसाब से फिल्म के पास तब तक का समय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।