Baaghi 4 Box Office Collection Day 7: रिलीज के एक हफ्ते बाद कहां खड़ी है टाइगर श्रॉफ की फिल्म, हिट या फ्लॉप?
Baaghi 4 Box Office Collection टाइगर श्रॉफ संजय दत्त और हरनाज कौर संधू अभिनीत बागी 4 साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह एक्शन-एंटरटेनर फिल्म सप्ताह के दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो चुके हैं। लंबे समय के बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे टाइगर श्रॉफ से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। दूसरा वो अपने फेवरेट एक्शन अवतार में लौट रहे थे इसलिए फिल्म से हर कोई अपनी आस लगाए बैठा था।
50 करोड़ कलेक्शन के पार पहुंची फिल्म
एक अच्छी शुरुआत करने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। एक लोकप्रिय एक्शन फ्रैंचाइजी का हिस्सा होने के बावजूद फिल्म का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसी इससे उम्मीद की जा रही थी। लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Collection Day 5: मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा 'बागी 4' का हाल? टाइगर की फिल्म ने की इतनी कमाई
कितना रहा सातवें दिन का कलेक्शन?
निर्माताओं ने जो लेटेस्ट जानकारी शेयर की है उसके शुरुआती अनुमानों के अनुसार, बागी 4 ने अपनी रिलीज के छठे दिन 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे भारत में फिल्म इसका कुल कलेक्शन 50.74 करोड़ हो गया है। वहीं सातवें दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी आ चुके हैं। इस अनुसार फिल्म ने सातवें दिन 1.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 52.23 करोड़ रुपये हो गया है।
पहला दिन – 13.20 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 11.34 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 12.60 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 5.40 करोड़ रुपये
पांचवा दिन – 4.70 करोड़ रुपये
छठवां दिन - 3.50 करोड़ रुपये
भारत का कुल कलेक्शन: 50.74 करोड़ नेट
हॉलीवुड फिल्म के साथ है कॉम्पटीशन
बागी 4 को हॉलीवुड की दूसरी बड़ी रिलीज,द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म ने बुधवार को 2.55 करोड़ की कमाई की। इस हॉरर फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन अब 63.55 करोड़ रुपये हो गया है, जो बागी 4 से ज़्यादा है। दर्शकों ने इस बार बॉलीवुड फ्रैंचाइजी की बजाय हॉलीवुड फ्रैंचाइजी को ज़्यादा पसंद किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।