Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें शक है...' पत्नी के मना करने के बाद Zubeen Garg के परिवार ने मैनेजर पर कराई FIR, सुलझी नहीं गुत्थी?

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 07:56 PM (IST)

    Zubeen Garg Death Reason 19 सितंबर को जुबीन गर्ग के रहस्मयी निधन के बाद उनकी मौत का मामला अब तक सुलझा नहीं है। परिवार वालों को शक है कि ये नेचुरल डेथ नहीं है और इसके पीछे किसी की चाल हो सकती है। इसी को देखते हुए उनके मैनेजर सिद्धार्थ पर एफआईआर कर दी गई है।

    Hero Image
    जुबीन गर्ग के निधन का गुत्थी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) के अचानक हुए निधन ने म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा खालीपन छोड़ दिया है। 19 सितंबर को स्कूबा डाइविंग के दौरान उनका निधन हो गया था। सिंगर सिंगापुर किसी इवेंट के लिए गए थे जहां ये घटना हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि वो बिना लाइफ जैकेट के स्कूबा डाइविंग कर रहे थे जिसकी वजह से ये घटना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने जारी किया लुक आउट नोटिस

    हालांकि लोगों को ये तथ्य स्वीकार नहीं। इसके बाद से ही वो उनकी रहस्यमयी मौत पर सवाल उठा रहे हैं। जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। शुरुआत में जिसे दुर्घटना माना जा रहा था उसे जुबीन के परिवार ने साजिश बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। असम के मुख्यमंत्री द्वारा लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद, ज़ुबीन के परिवार ने असम सीआईडी ​​में उनकी मौत की शिकायत दर्ज कराई है और घटना की गहन जांच की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- शेखर ज्योति गोस्वामी को पुलिस ने हिरासत में लिया, जुबीन गर्ग की मौत के समय थे सिंगर के साथ

    शिकायत पर हस्ताक्षर करने वाले गर्ग के चाचा मनोज कुमार बोरठाकुर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने शनिवार को ईमेल के जरिए सीआईडी ​​को शिकायत भेज दी थी।

    परिवार ने की जांच की मांग

    उन्होंने पीटीआई से कहा, "हम उनकी मौत की परिस्थितियों की गहन जांच चाहते हैं।" गर्ग की पत्नी गरिमा और उनकी बहन पाल्मे बोरठाकुर भी इस मामले पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें गर्ग के परिवार से एक शिकायत मिली है और हम उसकी जाँच कर रहे हैं।"

    साथियों के आवास पर की गई छानबीन

    उन्होंने कहा कि सीआईडी ​​का विशेष जांच दल (एसआईटी) 19 सितंबर को सिंगापुर में गायक-संगीतकार की मौत से जुड़ी घटनाओं की जांच कर रहा है। परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसआईटी की एक टीम रविवार को गुवाहाटी के काहिलीपारा इलाके में गर्ग के आवास पर गई थी। उन्होंने आगे कहा,"हमें कुछ बातें पूछनी थीं और हमारे अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात की। उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।"

    सिद्धार्थ शर्मा पर शक की सुई

    बता दें कि यह मामला गरिमा द्वारा ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ सभी एफआईआर रद्द करने की अपील के ठीक एक हफ्ते बाद आया है। दरअसल ज़ुबीन की मौत के बाद,एक वीडियो संदेश जारी कर उनकी पत्नी गरिमा ने सिद्धार्थ का नाम इसमें ना घसीटने की अपील की थी। उन्होंने कहा, "मैं सभी से सिद्धार्थ के बारे में किसी भी नकारात्मक विचार को त्यागने का अनुरोध करती हूं। ज़ुबीन के कई अधूरे काम हैं, और मैं उन्हें अकेले पूरा नहीं कर सकती। मैं यह भी अनुरोध करती हूं कि सिद्धार्थ के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर वापस ली जाएं।"

    कई सामान किए जब्त

    इसके बाद 25 सितंबर को, एसआईटी और सीआईडी ​​की टीमों ने सिद्धार्थ, ज़ुबीन गर्ग के सहयोगी-संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत के घरों पर छापे मारे। उन्होंने एक पेनड्राइव, एक हार्ड डिस्क, एक कंप्यूटर सीपीयू, दस्तावेज़ और अन्य सामान सहित कई सामान ज़ब्त किए।

    यह भी पढ़ें- 'मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है', SIT की जांच के बीच Zubeen Garg के मैनेजर ने क्यों कही ये बात?