'फिल्म बेकार थी, उनकी गलती...' नादानियां में Ibrahim Ali Khan की परफॉर्मेंस पर Zareen Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन
सलमान खान स्टारर फिल्म वीर की एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने एक हालिया इंटरव्यू में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की डेब्यू फिल्म नादानियां को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने फिल्म में इब्राहिम की परफॉर्मेंस को लेकर भी बात की है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने इसी साल फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में कदम रखा। जिस हिसाब से अभिनेता की पहली फिल्म को लेकर उम्मीद थी, वैसा रिजल्ट नहीं मिला। फिल्म की आलोचना तो हुई ही, साथ में इब्राहिम की परफॉर्मेंस के लिए भी जमकर ट्रोल किया गया।
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की एक्टिंग को आलोचना मिली और फिल्म इस साल की सबसे खराब रेटिंग पाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई। हाल ही में, वीर एक्टेस जरीन खान (Zareen Khan) ने अभिनेता की डेब्यू फिल्म और उनकी परफॉर्मेंस को लेकर रिएक्शन दिया है।
जरीन खान को पसंद हैं ये स्टार किड्स
एक हालिया इंटरव्यू में जरीन खान ने कहा कि कुछ स्टार किड्स को ऑडियंस के रिजेक्ट किए जाने के बावजूद फिल्में मिलती रहती हैं। स्टार किड्स पर उन्होंने निशाना साधा, लेकिन उन्होंने सैफ के बेटे इब्राहिम का बचाव किया है। फरीदून शाहयार के साथ बातचीत में जरीन न कहा-
सच कहूं तो, मुझे राशा (थडानी) बहुत पसंद है। मुझे इब्राहिम भी पसंद है, क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी फिजिक अच्छी है और उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उनकी अपनी कमियां भी हैं। आप कह सकते हैं कि उन्हें सुनने या शायद बोलने में थोड़ी दिक्कत है लेकिन वह खुद पर काम कर रहे हैं और मैं उनकी मेहनत देख सकती हूं। मगर मौजूदा दौर में ऐसे लोग बहुत कम हैं।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने 'नादानियां' देखकर इब्राहिम अली खान को दी ऐसी सलाह, कभी नहीं भूल सकते एक्टर!
Photo Credit - Instagram
जरीन ने इब्राहिम की फिल्म को बताया तुच्छ
जरीन खान ने इब्राहिम अली खान को नादानियां की आलोचना पर भी सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि फिल्म तुच्छ थी। उन्होंने कहा-
जैसे इब्राहिम के मामले में, नादानियां, माफ कीजिएगा मुझे लगता है कि वो एक बहुत ही तुच्छ फिल्म थी। उसमें कोई क्या कर सकता था? ऐसी फिल्म में आप असल में कितना अभिनय दिखा सकते हैं? तो ये फिल्म पर भी निर्भर करता है। मैंने सरजमीन देखी है और वो थोड़ी ज्यादा गंभीर फिल्म लगती है। और अगर आप कह रहे हैं कि वो इसमें बेहतर है तो शायद उसे एक ऐसे निर्देशक की जरूरत है जो उसे गाइड कर सके।
जरीन खान ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3 और वजह तुम हो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पिछले चार साल से वह अभिनय से दूर हैं।
यह भी पढ़ें- Zareen Khan ने क्यों ठुकराया Bigg Boss 19 का ऑफर? सलमान खान के शो को लेकर दो टूक - 'थप्पड़ मार दूंगी'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।