Zareen Khan ने क्यों ठुकराया Bigg Boss 19 का ऑफर? सलमान खान के शो को लेकर दो टूक - 'थप्पड़ मार दूंगी'
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर हलचल तेज है। शो बहुत जल्द प्रीमियर होने वाला है। इस बार शो को फराह खान और करण जौहर भी कथित तौर पर होस्ट करेंगे। एक्ट्रेस जरीन खान को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया था जिसपर उन्होंने अपनी सफाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म वीर से हिंदी स्क्रीन पर डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म के बाद जरीन को हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2, 1921 और हम भी अकेले तुम भी अकेले में देखा गया। उनकी आखिरी फिल्म 2021 में हम भी अकेले तुम भी अकेले थी और उसके बाद वो किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं।
कटरीना कैफ की हमशक्ल हैं एक्ट्रेस
हालांकि जरीन को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी कटरीना कैफ की हमशक्ल होने की वजह से मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस ने साउथ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं बीच में खबर आई कि जरीन बिग बॉस 19 का भी हिस्सा हो सकती हैं। लेकिन जरीन खान से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इसके बिल्कुल इनकार कर दिया। क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस की हुई सलमान खान के शो में एंट्री! लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
जरीन खान ने क्यों शो के लिए किया मना?
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जरीन ने बताया कि उन्होंने सलमान खान के विवादित शो का हिस्सा बनने के लिए क्यों मना कर दिया था। जरीन ने कंफर्म किया कि बिग बॉस के मेकर्स उनके पास शो का ऑफर लेकर आए थे। जरीन ने बताया कि मेरे मना करने के पीछे की वजह ये थी कि अगर कोई मुझसे उल्टा बोलता या बुरा व्यवहार करता, तो मैं इसे बर्दाशत नहीं कर पाती। जरीन ने बताया कि वह ऐसे व्यक्ति को थप्पड़ मारने से पहले दो बार नहीं सोचूंगी।
जरीन खान ने क्या बताई वजह?
जरीन ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि मैं इतने सारे अनजान लोगों के साथ एक घर में रह सकती हूं। मैं दोस्त बनाने में समय नहीं लगाती, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कितना सहज रह पाऊंगी। इसके अलावा, एक बड़ी वजह यह है कि उल्टी बात मुझे बर्दाश्त नहीं होती। मैं किसी का गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। मेरा हाथ उठ जाएगा, फिर मुझे बाहर ही फेंक देंगे। इसलिए, बेहतर है कि मैं न जाऊं। मैं 100% जानती हूं कि मेरा हाथ उठ जाएगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।