मां बनने के बाद Yami Gautam लेंगी बॉलीवुड से ब्रेक, एक्ट्रेस ने बताया- डिलीवरी के बाद क्या है प्लान
Yami Gautam मां बनने जा रही हैं। आर्टिकल 370 के इवेंट में अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। वह और आदित्य धर माता-पिता बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने बताया है कि बेबी के जन्म के बाद वह इंडस्ट्री में काम करना जारी रखेंगी या फिर लंबा ब्रेक लेंगी। जानिए अभिनेत्री का डिलीवरी के बाद क्या प्लान है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yami Gautam Pregnancy: सिनेमा जगत में अपनी उम्दा अदाकारी से नाम कमाने वालीं यामी गौतम ने इसी साल आर्टिकल 370 (Article 370) से खूब तारीफें बटोरीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा बिजनेस भी किया था और हमेशा की तरह यामी ने अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस व क्रिटिक्स का ध्यान खींचा।
बात चाहे ओएमजी 2 की हो, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, सनम रे, विक्की डोनर या फिर बाला की, यामी गौतम ने बड़े पर्दे पर हमेशा अपनी काबिलियत साबित की है। वह भले ही ज्यादा लाइमलाइट में न रहती हों, लेकिन जब भी पर्दे पर आती हैं, दिल जीत लेती हैं।
मां बनने वाली हैं यामी गौतम
खैर, यामी गौतम इन दिनों अपनी किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि प्रेग्नेंसी के लिए सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही मां बनने जा रही हैं। मां बनने के बाद कुछ एक्ट्रेसेज फिल्मों से ब्रेक ले लेती हैं, लेकिन यामी बी-टाउन की वर्किंग मदर्स में शुमार होने वालों में से हैं। जी हां, यामी मां बनने के बाद भी काम जारी रखेंगी और मैटरनिटी ब्रेक के दौरान भी फिल्मों में बिजी रहेंगी।
यह भी पढ़ें- 'टू बी मॉम' Yami Gautam ने पति Aditya Dhar के बर्थडे पर किया रोमांटिक पोस्ट, कहा- 'बेस्ट आदमी से शादी...'
डिलीवरी के बाद यामी लेंगी ब्रेक
यामी गौतम ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह डिलीवरी के बाद ज्यादा लंबा ब्रेक नहीं लेंगी और शॉर्ट ब्रेक के दौरान फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ती रहेंगी। यामी ने कहा, "मैं वर्किंग मदर बनूंगी। मेरी मां और सासू मां भी वर्किंग वुमन रही हैं और दोनों ने इसे बहुत अच्छी तरह से बैलेंस किया है। वे मेरे लिए उदाहरण हैं। मैं खुश हूं कि मेरे पास एक सपोर्टिंग हसबैंड हैं।"
यामी गौतम और आदित्य धर की लव स्टोरी
यामी गौतम ने साल 2021 में निर्मात-निर्देशक आदित्य धर से गुपचुप शादी की थी। हिमाचल प्रदेश में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के तीन साल बाद कपल माता-पिता बनने जा रहा है। यामी और आदित्य उरी मूवी के सेट पर मिले थे। इसे आदित्य ने डायरेक्ट किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।