Mahashivratri 2024: मां का निधन अक्षय कुमार को लाया भोलेनाथ के करीब, OMG 2 ने दिखाई महाकाल की महिमा
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दी। एक्टर इससे पहले भी कई मौके पर महादेव को लेकर अपनी श्रद्धा दिखा चुके हैं। कुछ समय पहले उनका गाना शंभू रिलीज हुआ था। जिसमें एक्टर शिव अवतार में नजर आए थे। महाशिवरात्रि के मौके पर एक्टर ने बताया कि कैसे वो महादेव के भक्त बने।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं, जो महाकाल के भक्त हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया और फैंस को शुभकामनाएं दी। एक्टर ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो महादेव के भक्त बने।
अक्षय कुमार कई बार भगवान शिव के लिए अपनी भक्ति दिखा चुके हैं। कुछ समय पहले उनका म्यूजिक वीडियो शंभू रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज भी दी थी। इसके पहले एक्टर ओएमजी 2 में शिव के दूत के किरदार में नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के ये दो कंटेस्टेंट्स एक- दूसरे को रियल लाइफ में कर रहे हैं डेट, रोमांटिक तस्वीरों ने खोला राज!
मां का निधन लाया शिव के करीब
अक्षय कुमार ने महाशिवरात्रि के मौके पर बताया कि उनकी मां के निधन के बाद महादेव के साथ उनकी करीबी बढ़ गई। एक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, "मेरी मां को खोने के बाद से भगवान शिव के साथ मेरा रिश्ता और मजबूत हो गया है। वो मेरी आत्मा को शांत करते हैं और मुझे महसूस कराते हैं कि मृत्यु के साथ नया जीवन होता है। वो यिन और यांग का जीवित रूप है। अंधेरे के बिना रोशनी और रोशनी के बिना अंधेरा नहीं है। OMG2 सही समय पर मेरे पास आया, ये प्रभु का काम है।"
शिव पर है विश्वास
एक्टर ने आगे कहा, "मुझे ताकत की जरूरत तब थी जब मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था। अब मैं हर दिन अपने वर्कआउट के दौरान उठता हूं और शिव के गाने सुनता हूं। मैं उनकी ताकत को महसूस करता हूं। मुझे अपने लाइफ के अगले चैप्टर पर भरोसा है, क्योंकि मैं जानता हूं कि इसे लिखने वाले भगवान शिव होंगे।"
यह भी पढ़ें- 'बदल गए दिन, बदल गए जज्बात', अंकिता लोखंडे-मनारा चोपड़ा ने एक साथ की पार्टी, याराना देख आखों पर नहीं होगा यकीन
जब देखी महाकाल की महिमा
अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि ओएमजी 2 की शूटिंग के दौरान उन्हें भक्ति की महिमा देखने को मिली। फिल्म के लिए एक्टर उज्जैन के महाकाल मंदिर जाने का मौका मिला। एक्टर ने कहा, "मुझे महादेव की नगरी उज्जैन की भावना से परिचित हुआ, जहां मैं ओएमजी 2 की शूटिंग के लिए गया था। हर कोई जय महाकाल, हर हर महादेव के साथ एक दूसरे से मिलता था। कोई भी इसका जवाब दिए बिना नहीं जाता था। आखिरकार महादेव ही सब कुछ हैं और आखिरकार सब कुछ उन्हीं में मिल जाता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।