Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म को देख थिएटर्स में मच जाती थी चीख-पुकार, सेट पर हुई थी 20 लोगों की मौत

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 05:01 PM (IST)

    हॉरर थ्रिलर (Horror Movies) देखने के शौकीनों की तादाद काफी ज्यादा है। ओटीटी के जमाने में कई ऐसी हॉरर मूवीज हैं जिन्हें आप आसानी से देख सकते है। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे डरावनी फिल्म द एक्सोरसिस्ट (The Exorcist) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग के दौरान भूतिया साये के चलते 20 लोगों की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    सबसे खतरनाक हॉरर फिल्म द एक्सोरसिस्ट (Photo Credit-IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भूत शब्द सुनकर जहन में एक अलग ही डर पैदा हो जाता है। इसके बावजूद कई ऐसे लोगों होते हैं, जो हॉरर थ्रिलर फिल्मों को देखने का शौक रखते हैं। लेकिन 51 साल पहले सिनेमाघरों में द एक्सोरसिस्ट (The Exorcist) जैसी एक ऐसी भूतिया मूवी रिलीज हुई थी, जिसे देखने के लिए मजबूत कलेजे की जरूरत पड़ी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द एक्सोरसिस्ट को आज भी दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म के तौर पर जाना जाता है। इस हॉलीवुड हॉरर मूवी को लेकर अलग-अलग धारणाएं मौजूद हैं। जैसे फिल्म के सेट पर काली आत्माओं का साया और थिएटर्स में लोगों को आए हार्ट अटैक। आइए द एक्सोरसिस्ट के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    द एक्सोरसिस्ट से जुड़े डरावने किस्से

    हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विलियम फ्रीडकिन के डायरेक्शन में बनी द एक्सोरसिस्ट 1973 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। ये फिल्म मशहूर इंग्लिश लेखक विलियम पीटर ब्लैटी के नोवल एक्सोरसिस्ट पर आधारित थी। फिल्म में दिखाया गया था कि एक छोटी बच्ची को बुरी आत्मा अपने कब्जे में ले लेती है और फिर खौफ का तांडव मचाती है। 

    ये भी पढ़ें- Horror Tv Show: 554 एपिसोड तक चला था ये भूतिया टीवी शो, रात में टेलीकास्ट पर रोक लगाने की उठी थी मांग

    इसको लेकर अलग-अलग किस्से मौजूद हैं। यूके की एक मशहूर मैगजीन फॉरआउट में ये दावा किया गया था कि द एक्सोरसिस्ट एक शापित फिल्म थी। इसकी शूटिंग के दौरान कई अजीबोगरीब घटनाएं हुई, जिसने हर किसी को हैरान किया। शूटिंग के दौरान अचानक से लगी आग में पूरा सेट जल के राख हो गया था। सिर्फ एक कमरा बचा था, जिसे बाद में भूतिया रूम बताया गया।

    इतना ही नहीं अलग-अलग कारणों से फिल्म मेकिंग से जुड़े 20 लोगों की जान चली गई थी।  इसके अलावा कहा जाता है कि जब द एक्सोरसिस्ट सिनेमाघरों में जारी थी तो उसके बाहर एंबुलेंस भी खड़ी रहती थी, ताकि डर की वजह से किसी के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया सके।

    इतना ही नहीं जो फिल्म फिल्म देखते थे तो हॉल के बाहर उनकी सिर्फ और सिर्फ चीख-पुकार आती थी। इतना ही नहीं कई रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया था कि इस फिल्म को देखने के बाद कई लोगों की हार्ट-अटैक भी आया था।

    इस देश में हुई बैन

    जब द एक्सोरसिस्ट की चर्चा हर तरफ होने लगी और इससे जुड़ी घटनाओं का सिलसिला बढ़ने लगा था तो बाद में इस मूवी को यूनाइटेड किंगडम के कई हिस्सों में बैन कर दिया गया था। जिसका कारण फिल्म के डरावने सीन और म्यूजिक बताया गया।

    ऑस्कर जीतने वाली पहली हॉरर मूवी

    द एक्सोरसिस्ट के बारे में जितनी नेगेटिव चर्चा हुई, उससे कई गुना इस हॉरर फिल्म ने सफलता हासिल की। द एक्सोरसिस्ट को 1974 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में 9 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला। जिसमें से साउंड डिजाइन और एडेप्ट स्क्रीनप्ले जैसी दो कैटेगरी में इस मूवी ने बाजी मारी। इसके अलावा द एक्सोरसिस्ट दुनिया की पहली ऐसी हॉरर मूवी रही, जिसने अकादमी पुरस्कार में जीत का परचम लहराया।

    ये भी पढ़ें- Thama: 'स्त्री 2' के बाद 'थामा' मचाएगा खौफ का तांडव, दीवाली पर हुआ हॉरर से भरी खूनी प्रेम कहानी का एलान

    comedy show banner
    comedy show banner