Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन थीं 17 साल की पाकिस्तानी टिकटॉकर Sana Yousaf जिनकी गोली मारकर हुई हत्या? 22 घंटे पहले किया था लास्ट पोस्ट

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 01:02 PM (IST)

    Who Is Sana Yousaf पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की मौत हो गई है। बीती शाम को एक शख्स ने उनके घर में घुसकर सना की गोली मारकर हत्या कर दी। इस खबर ने हर किसी को दंग कर दिया है। जानिए आखिर सना यूसुफ कौन थीं।

    Hero Image
    पाकिस्तानी टिकटॉकर सना यूसुफ की हुई हत्या। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सना यूसुफ (Sana Yousaf) जो कल तक सोशल मीडिया पर लगातार रील्स और वीडियोज शेयर कर फैंस को एंटरटेन कर रही थीं, अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस खबर ने उनके चाहने वालों को दंग कर दिया है। यह चौंकाने वाली खबर जब से सामने आई है, लोग उनके बारे में जानने के लिए बेताब हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की रहने वाली सना यूसुफ की 2 जून की शाम को इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिन दहाड़ ऐसी वारदात ने लोगों के बीच दहशत फैला दी है। हैरानी की बात यह है कि शख्स ने उके घर में घुसकर उन पर गोलियां चलाईं। इस खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सना यूसुफ कौन हैं।

    कौन हैं पाकिस्तानी टिकटॉकर सना यूसुफ?

    सना यूसुफ पाकिस्तान के चित्राल की रहने वाली थीं जो परिवार के साथ इस्लामाबाद के सेक्टर जी-13 में रहती थीं। 17 साल की सना जाने-माने सोशल एक्टिविस्ट की बेटी थीं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए वह पिता की तरह महिलाओं के अधिकारों के बारे में बात करती थीं। सना लाइफस्टाइल, कल्चरल अवेयरनेस और एजुकेशनल मैसेज से जुड़े पोस्ट करती थीं।

    यह भी पढ़ें- 'भूल चूक माफ' के बाद Maalik से धमाका करेंगे Rajkummar Rao, पहला मोशन पोस्टर आया सामने

    Photo Credit - Instagram

    सना यूसुफ का आखिरी पोस्ट

    सना यूसुफ GenZ के बीच काफी पॉपुलर थीं। उनके पास इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग थी। इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 5 लाख 3 हजार लोग फॉलो करते थे। उनका पेड एड वाला इंस्टाग्राम अकाउंट अलग था जिस पर 91.3 हजार फॉलोअर्स थे। उन्होंने बीते दिन ही अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई नजर आई थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by sana (@sanayousaf22)

    सना यूसुफ की हत्या का मामला

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना यूसुफ को गोली मारने वाला शख्स मेहमान बनकर उनके घर में घुसा था और हत्या करने के तुरंत बाद वहां से फरार हो गया। इन्फ्लुएंसर की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में पोस्टपार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन था और उन्हें क्यों मारा। 

    यह भी पढ़ें- Raja Saab New Release Date: प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साब की नई रिलीज डेट आउट, इस दिन आएगा टीजर