Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं धुरंधर के बड़े साहब? पार्ट 2 में रणवीर सिंह को टक्कर देगा ये एक्टर

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 09:49 PM (IST)

    Who Is Dhurandhar Bade Sahab: मौजूदा समय में फिल्म धुरंधर का नाम चर्चा में बना हुआ है। इस बीच फिल्म में बडे़ साहब का किरदार खूब सुर्खियां बटोर रहा है ...और पढ़ें

    Hero Image

    धुरंधर का बड़ा साहब कौन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धुरंधर के रहमान डकैत, हमला अली और जमीर जमाली जैसे किरदारों के बारे में इस वक्त खूब बातें हो रही हैं। लेकिन फिल्म में एक किरदार बड़े साहब का भी है, जिसका जिक्र मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) की तरफ से मूवी में कई बार सुनने को मिलता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हर किसी के जहन में अब ये सवाल उमड़ रहा है कि आखिर वह कौन सा एक्टर है, जो धुरंधर 2 में बड़े साहब की भूमिका में नजर आएगा। इसके अलावा ये किरदार अंडरवर्ल्ड के किस डॉन से प्रेरित होगा।

    कौन है धुरंधर का बडे़ साहब

    धुरंधर की कहानी में बड़े साहब का किरदार काफी अहम रहा है। जिसके नेतृत्व में भारत में संसद  और 26/11 के आंतकी हमले को अंजाम दिया जाता है। रणवीर सिंह स्टारर मूवी में बड़े साहब का रोल अहम बताया जा रहा और पार्ट 2 में इस कैरेक्टर का खुलासा भी होगा। दरअसल धुरंधर में बड़े साहब का किरदार अंडरवर्ल्ड की दुनिया के सबसे चर्चित नाम दाउद इब्राहिम का है। 

    danishiqbal (1)

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection Day 10: 'छप्परफाड़' कमाई के साथ 'धुरंधर' ने 10वें दिन रचा इतिहास, बरसे नोट

    दरअसल सोशल मीडिया पर फिल्म धुरंधर का पोस्ट क्रेडिट सीन्स का स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दाउद इब्राहिम के किरदार का जिक्र दिखाया गया है। इस रोल को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दानिश इकबाल निभाते हुए नजर आएंगे। यानी धुरंधर पार्ट 2 में बड़े साहब और हमजा अली के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 

    danishiqbal

    ऐसे में धुरंधर 2 को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी हो गई है। रहमान डकैत के बाद अब धुरंधर 2 में बड़े साहब पाकिस्तान का कंट्रोल अपने हाथों में लेते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा मूवी के सीक्वल में मेजर इकबाल संग हमजा अली की भिड़त भी देखने को मिलेगी। 

    कब रिलीज होगी धुरंधर 2

    धुरंधर की अपार सफलता के बाद हर कोई धुरंधर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म की कहानी में अभी कई ट्विस्ट एंड टर्न्स बाकी हैं, जो सीक्वल में जाकर सामने आएंगे। गौर किया जाए धुरंधर 2 की रिलीज डेट की तरफ तो 19 मार्च 2026 को इसे दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- 'मेरा खून खौल गया... 'Adivi Sesh ने धुरंधर के बारे में कह दी ऐसी बात, आदित्य धर ने दिया जवाब