Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर को चप्पल मारने वालीं एक्ट्रेस Ruchi Gujjar कौन हैं? मेट गाला में PM Modi के चलते बटोरी थी चर्चा

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:38 PM (IST)

    एक्ट्रेस रुचि गुज्जर (Ruchi Gujjar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मुंबई के एक थिएटर में हंगामा करती दिखाई दीं। साथ ही उन्होंने एक डायरेक्टर को भी चप्पल से मारा। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर रुचि गुज्जर कौन हैं और यह मामला क्या है।

    Hero Image
    एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को मारी चप्पल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस रुचि गुज्जर एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक्टर-डायरेक्टर को चप्पल फेंक कर मारा जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में मुंबई के एक थिएटर में रुचि गुज्जर का एक डायरेक्टर के साथ बुरी तरह झगड़ा हो गया। वह कुछ लोगों के साथ थिएटर में प्रदर्शन करने पहुंची थीं और उनकी प्रोड्यूसर्स के साथ बहस हो गई।

    रुचि गुज्जर ने डायरेक्टर को मारी चप्पल

    हुआ यूं कि गुरुवार को मुंबई के एक थिएटर में सो लॉन्ग वैली मूवी (So Long Valley Movie) की स्क्रीनिंग थी। स्क्रीनिंग के दौरान मुंबई के सिनेपोलिस थिएटर में रुचि गुज्जर विरोध-प्रदर्शन करने कुछ लोगों के साथ पहुंचीं। वह बाकी लोगों के साथ प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मोर्चा कर रही थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bollywood News (@bolly_newssss)

    रुचि और बाकियों के हाथ में सो लॉन्ग वैली के पोस्टर्स थे जिस पर रेड क्रॉस का निशान था। बहसबाजी के बीच रुचि ने डायरेक्टर मान सिंह को चप्पल से मारा। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वह उन पर चिल्लाईं और फिर उन पर चप्पल फेंका।

    यह भी पढ़ें- Border 2: कौन हैं परम वीर चक्र से सम्मानित निर्मलजीत सिंह, जिनका किरदार निभा रहे दिलजीत दोसांझ?

    क्या है मामला?

    रुचि गुज्जर का कहना है कि प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान ने पिछले साल उनसे कॉन्टैक्ट किया था और दावा किया था कि वह एक हिंदी टीवी शो का निर्माण कर रहे हैं जो जल्द ही सोनी टीवी (Sony TV) पर प्रसारित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रुचि ने कहा, "उन्होंने मुझे सह-निर्माता के रूप में जोड़ने की पेशकश की और परियोजना से जुड़े दस्तावेज भी भेजे।

    View this post on Instagram

    A post shared by SpotlightBollywood (@spotlightbolly)

    रुचि ने बताया कि इस प्रस्ताव पर विश्वास करते हुए, उन्होंने जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से कई भुगतान करण के स्टूडियो से जुड़े खातों में ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, प्रोजेक्ट कभी शुरू नहीं हुआ। रुचि का कहना है कि जब उन्होंने अपने पैसे मांगे तो उन्होंने धमकी देना शुरू कर दिया। रुचि ने करण सिंह के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज की है।

    कौन है रुचि गुज्जर?

    राजस्थान के गुर्जर परिवार में जन्मीं रुचि गुर्जर मॉडल हैं। साल 2023 में उन्होंने मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम किया था। वह जब तू मेरी न सही और हेली में चोर जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। इसी साल रुचि ने मेट गाला में ट्रेडिशनल लुक से ध्यान खींचा था। उन्होंने सबसे ज्यादा ध्यान पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो वाली ज्वेलरी से खींचा था।

    यह भी पढ़ें- PM Modi की फोटो वाला नेकलेस पहन कांस में पहुंची Ruchi Gujjar के हैं तगड़े फॉलोअर्स, फोटोज देख बोलेंगे-बाप रे बाप