15 हजार लोगों के सामने 3 अक्षर बोलने में Rekha के छूटे थे पसीने, Amitabh Bachchan के लिए नहीं निकले ये शब्द
एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर के किस्से आज भी बॉलीवुड के गलियारों में गूंजते हैं। एक्ट्रेस कई दफा बिग बी का नाम लिए बिना ही अपने दिल की बात कह जाती हैं। हालांकि दिग्गज अभिनेत्री ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में ये बताया था कि जब वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो वह बिग बी के सामने तीन शब्द कहने में हिचकिचा रही थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक समय पर रेखा और अमिताभ बच्चन का सिक्का बोलता था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती थी। बिग बी और हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस ने एक-साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों की नजदीकियों की चर्चाएं बॉलीवुड के गलियारों में गूंजने लगी। हालांकि, दोनों का एक-साथ काम करने का सिलसिला यश चोपड़ा की फिल्म के साथ ही खत्म हो गया, उसके बाद दोनों कभी भी ऑनस्क्रीन साथ नहीं दिखाई दिए।
बिग बी की जुबान पर भले ही कभी भी रेखा का नाम नहीं आया हो, लेकिन एक्ट्रेस अभिनेता के बारे में बिना उनका नाम लिए अक्सर बात करती नजर आती हैं। आज हम थ्रो-बैक थर्सडे में रेखा से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जब एक्ट्रेस हजारों की भीड़ के सामने फिल्म के सेट पर तीन शब्द एक्टर को बोलने में हिचकिचा रही थीं। अगर आप सोच रहे हैं कि वह तीन शब्द आई लव यू थे, तो नहीं। क्या थे वह तीन शब्द चलिए आज थ्रोबैक थर्सडे में जानते हैं।
जब हजार लोगों के सामने घबरा गई थीं रेखा
ये किस्सा रेखा और अमिताभ बच्चन की आखिरी फिल्म 'सिलसिला' का है, जिसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और मूवी ने 1981 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा जया बच्चन ने भी भी मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म उस समय तो नहीं चली, लेकिन आज भी 'सिलसिला' की चर्चा होती रहती है। इस फिल्म में रेखा का एक ऐसा डायलॉग था, जिसके लिए न जाने उन्होंने कितने रीटेक लिए थे।
यह भी पढ़ें: Video: दिल जीतने में नहीं Rekha का मुकाबला, Raj Kapoor की तस्वीर देख किया ऐसा काम, फूले नहीं समाए लोग
बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के मुताबिक, रेखा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह अमिताभ बच्चन को 'आई हेट यू' कहने में संघर्ष कर रही थीं, उन्हें रोते हुए ये डायलॉग 15000 हजार लोगों के सामने बोलना था। एक्ट्रेस ने कहा,
"वह बहुत ही इंटेंस सीन था, जहां सुबह पांच बजे सेट पर पंद्रह हजार लोग थे। मेरी कुछ लाइने थी, जिसके साथ मुझे रोना भी था। मैंने यश जी से उस लाइन के लिए समय मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया"।
Photo Credit- Imdb
अमिताभ बच्चन की वजह से शांत होकर सीन किया पूरा
रेखा ने अपने इस पुराने इंटरव्यू में आगे कहा, "उस समय अमित जी ने मुझे एक घटना बताई। उन्होंने मुझसे कहा कि जाइंट नाम की फिल्म जेम्स डीन बिल्कुल ऐसी ही मुश्किलों से गुजर रहा था। वह घूमा और उसने भारी भीड़ के सामने ही एक नंबर कर दिया। उसके बाद वह बहुत अच्छा फील कर रहे थे, क्योंकि जेम्स डीन को ये लग रहा था कि इससे बुरा तो और क्या ही होगा?उन्होंने उसके बाद परफेक्ट शॉट दिया"।
Photo Credit- Imdb
उनकी ये कहानी सुनकर मैंने कहा, "अमित जी ये सुनकर मुझे सच में बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने मुझे दोबारा कहा कि मेरा कहने का पूर्ण रूप से तात्पर्य ये नहीं था, लेकिन आपको पता है मैं क्या कहना चाहता हूं। ये बस एक एक्टिंग है। इसके बाद जैसे ही लाइट-कैमरा और एक्शन बोला गया, सब शांत हो गए। मैंने सीन करके जैसे ही अमित जी को गले लगाया सबने बोला ऊऊह, मेरे लिए खुद के एक्सप्रेशन पर कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो गया था"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।