Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जब Shah Rukh Khan की वजह से रो पड़ी थीं प्रियंका चोपड़ा, इस वजह से खफा हो गए थे 'किंग खान'

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 01:52 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक फिल्म के सेट पर देरी से पहुंची थी। जिसके बाद सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि वे रो पड़ीं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जब शाह रुख खान की वजह से रो पड़ी थीं प्रियंका चोपड़ा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने पहली बार 2006 में रिलीज हुई फिल्म डॉन में साथ काम किया था। वे 2011 में डॉन 2 के लिए फिर से साथ आए। इसके अलावा, प्रियंका ने शाहरुख की कुछ फिल्मों जैसे ओम शांति ओम, रा.वन और बिल्लू में स्पेशल अपीयरेंस भी दिए थे।

    शाह रुख खान की वजह से क्यों रो पड़ी थीं प्रियंका

    एक पुराने इंटरव्यू में देसी गर्ल ने खुलासा किया था कि शाह रुख खान और संजय दत्त की वजह से रा.वन (Ra. One) के सेट पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वे रो पड़ीं। प्रियंका ने इस इंटरव्यू में बताया था, 'मैं अभी-अभी अमेरिका से आई थी। कॉस्ट्यूम बहुत मुश्किल था और मैंने अभी तक फिटिंग भी नहीं करवाई थी। इसलिए, मैं सेट पर गई जहां मनीष मल्होत्रा (डिजाइनर) ने मेजरमेंट चेक किए और कॉस्ट्यूम को ऑल्टरेशन के लिए भेज दिया। इस बीच, मैंने डायरेक्टर (अनुभव सिन्हा) और शाहरुख से पूछा कि क्या सब ठीक है। वे शांत लग रहे थे और शूटिंग जारी रखी। जब तक मैं तैयार हुई मुझे तीन घंटे देर हो चुकी थी। मैंने उनसे बहुत माफी मांगी, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इसके बजाय संजू सर से माफी मांगू। मैं नहीं जाना चाहती थी क्योंकि मैं उनसे डरती हूं, लेकिन उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया'।

    shah rukh khan (2)

    यह भी पढ़ें- 6 फ्लॉप फिल्में देकर जब टूटने लगी थी प्रियंका चोपड़ा की हिम्मत, इस डायरेक्टर का हाथ थामते ही रचा था इतिहास

    देसी गर्ल ने आगे बताया, 'जब संजय दत्त ने रूखेपन से जवाब दिया तो मैं रो पड़ी और तभी मुन्नाभाई एक्टर ने शाहरुख खान को बुलाया। इस बीच शाहरुख जाकर किसी के पीछे छिप गए ताकि दूर से देख सकें। आखिरकार, हमने शेड्यूल के अनुसार शूटिंग पूरी कर ली।

    रा.वन के बारे में

    रा. वन फिल्म शेखर (शाहरुख खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गेम डेवलपर है और अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि उसका रोबोट Ra.One बिगड़ जाता है जिससे कहानी में एक ट्विस्ट आता है और शेखर की मौत हो जाती है। अब सिर्फ उसका वर्चुअल रूप G.One ही गेम को आगे बढ़ा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 45 साल पुराने गाने पर प्रियंका चोपड़ा संग थिरके निक जोनस, विदेशी जीजू पर चढ़ा देसी गानों का बुखार