Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें मारना चाहती क्या...', जब नातिन नव्या के चलते Jaya Bachchan की आंखों से छलके आंसू, ये थी वजह

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 01:11 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Naveli Nanda अपने चैट शो व्हाट द हेल नव्या में बच्चन परिवार से जुड़े कई खुलासे करती रहती हैं। हाल ही में नव्या ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है जब नानी जया बच्चन और भाई अगस्त्य नंदा उनकी वजह से रोने लगे थे। नव्या के चलते जया और अगस्त्य की आंखे भर आई थीं।

    Hero Image
    जब नव्या की वजह से बहे जया और अगस्त्य के आंसू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन वह अपने चैट शो 'व्हाट द हेल नव्या' (What The Hell Navya) को लेकर वह हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस शो के जरिए नव्या परिवार से जुड़े कई दिलचस्प राज खोलती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'व्हाट द हेल नव्या' के दूसरे सीजन में नव्या नवेली अपने परिवार के कुछ खास पल के बारे में बताती रहती हैं। हाल ही में, नव्या ने एक नया किस्सा शेयर किया है। नव्या ने बताया है कि एक बार उनकी वजह से जया बच्चन (Jaya Bachchan) और भाई अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ने रो पड़े थे। जानिए वजह। 

    क्यों नव्या की वजह से रो पड़े थे जया और अगस्त्य?

    नव्या नवेली नंदा ने अपने चैट शो के हालिया एपिसोड में एक मजेदार किस्सा बताया। दरअसल, हुआ यूं कि एक बार नव्या ने अपनी नानी जया और भाई अगस्त्य के लिए कुक बनने का फैसला किया और दोनों के लिए पास्ता बनाया। हालांकि, पास्ता खाते ही नानी और भाई की आंखे भर आईं।

    Navya Naveli Nanda Post

    नव्या ने बताया कि Aglio e Olio  पास्ता इतना तीखा था कि खाते ही दोनों की आंखे भर आईं। जया बच्चन ने कहा, "क्या तुम हमें मारने की कोशिश कर रही?" हालांकि, फिर भी दोनों ने पास्ता खत्म किया था।

    यह भी पढ़ें- Navya Naveli Nanda ने अपनी नानी Jaya Bachchan को बताया स्टार, बोलीं- उनका बिंदास अंदाज सबको पसंद है

    नव्या के घर के किचन की है ये स्पेशियलिटी

    नव्या नवेली ने किचन सीक्रेट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनके घर के किचन में क्या स्पेशल डिश होती है।  उन्होंने कहा, “हर घर की एक खासियत होती है और मैं कुछ ऐसी चीज जानती हूं जिसे लोग हमारे घर पर खाना पसंद करते हैं- आलू छिलका। यह वास्तव में काफी प्यारा है,। हमने कुछ डिशेज का नाम लोगों के नाम पर रखा है जैसे हमारे पास 'नानी मां की खिचड़ी' है, जिसे वह बंगाली तरीके से बनाती हैं।"

    नव्या ने आगे कहा, "हमारे पास 'मामा टोस्ट' है। यह एक सैंडविच है जिसका आविष्कार नानी ने किया है। आपके पास 'नव्या का आलू' है, क्योंकि यह वह रेसिपी है जो मैंने बनाई है। हमारे पास 'श्वेता का पास्ता' भी है। नाना हमेशा कहते हैं, 'मैं श्वेता का पास्ता खाऊंगा।'"

    यह भी पढ़ें- 'जब मैं आराध्या की उम्र की थी तो...', Aishwarya Rai की बेटी को सलाह देने पर नव्या ने बोल दी ऐसी बात