Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Rekha के नखरों से तंग आ गया था 'खलनायक', पैसे मांगने को हुआ मजबूर, Amitabh Bachchan थे वजह?

    सिनेमा की सुंदरी बाला रेखा (Rekha) 70 80 और 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेज में से एक थीं। ऐसे में फिल्मों में कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर्स उनके घर के बाहर लाइन लगाया करते थे। मगर एक्ट्रेस के नखरें भी कम नहीं थे। हाल ही में एक खलनायक ने रेखा से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है जब उन्होंने गुस्से में एक्ट्रेस से पैसे वापस मांग लिए थे।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 21 Mar 2025 10:16 AM (IST)
    Hero Image
    नखरों के चलते फिल्म से बाहर हुई थीं रेखा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रेखा बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक हैं, लेकिन फिल्मी गलियारों में उनके नखरे भी बहुत मशहूर हैं। एक बार तो रेखा को इसी नखरे की वजह से फिल्म से बाहर कर दिया गया था। एक्टर से प्रोड्यूसर बने रंजीत ने एक पॉडकास्ट में इसका खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा में अपनी खलनायिकी के लिए मशहूर रंजीत (Ranjeet) को आखिर कौन नहीं पहचानता है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया है। मगर एक ही तरह के रोल करते-करते वह इतना थक गए थे कि उन्होंने प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया। खुद के प्रोडक्शन में उन्होंने अपनी पहली फिल्म कारनामा (1990) का निर्माण और निर्देशन किया।

    एक्टिंग कर थक गए थे रंजीत

    यूं तो इस फिल्म में विनोद खन्ना के साथ लीड रोल में फराह नाज और किमी काटकर थीं, लेकिन पहले रंजीत ने फिल्म के लिए लीड हीरोइन के रूप में रेखा को कास्ट किया था। विक्की लालवानी के पॉडकास्ट में रंजीत ने रेखा की कास्टिंग के बारे में कहा था, "मैं उन्हें सावन भादों के समय से जानता था, इसलिए हमारे बीच काफी नजदीकी रिश्ता था। जब मैं काम पर जाता था तो मुझे चिढ़ होती थी कि मैं उनके (निर्माता) लिए क्यों काम कर रहा हूं। वे एसी कमरे में बैठते थे और हम धूप में काम करते थे। इसलिए जब मैंने अपनी फिल्म के लिए लोगों को साइन किया, तो मैं नहीं चाहता था कि कलाकार बिना पैसे लिए मेरी मदद करें।"

    Ranjeet

    Photo Credit - IMDb

    रेखा को दी थी मुंह मांगी कीमत

    रंजीत ने आगे कहा, "मैंने उन्हें आधिकारिक तौर पर साइन किया और उन्हें पैसे दिए। हालांकि वे शर्मीले महसूस करते थे, लेकिन मैंने जोर दिया। मैंने रेखा को उनके द्वारा बताई गई फीस पर साइन किया। बाद में मुझे पता चला कि किसी दूसरे निर्माता ने उन्हें 5 लाख रुपये कम में साइन किया था, लेकिन मैंने परवाह नहीं की। मैंने उनसे कहा कि आप मेरी दोस्त हैं, लेकिन मैं आपके बारे में इसलिए सोच रहा हूं क्योंकि आप मेरे किरदार के लिए फिट हैं, उनसे पूछा कि वे कितना चार्ज करेंगी और कब से काम शुरू कर सकती हैं।"

    यह भी पढ़ें- Happy Birthday Rekha: पिता ने नहीं दिया नाम, तकलीफ से भरा था बचपन..., रेखा की ये बातें नहीं जानते होंगे आप!

    Photo Credit - Instagram

    सेट पर रेखा के नखरों के बारे में बताते हुए रंजीत ने कहा, "मैं रेखा के नखरों के बारे में भी जानता था। प्रोड्यूसर उनके घर के बाहर खड़े रहते थे लेकिन हम उनके घर तक पैदल जा सकते थे। वह मेरे घर भी बिना जूते पहने आती थीं। इसलिए मेरा उनके साथ ऐसा ही रिश्ता था।" मगर बाद में रंजीत भी रेखा के नखरों से तंग आ गए।

    सेट पर रेखा करती थीं नखरें

    एक्टर ने बताया, "वह दिन में शूटिंग करना चाहती थी। मैंने कहा कि मैंने अपना सारा काम छोड़ दिया है और तुम्हारे लिए नहीं बल्कि अपने लिए फिल्म शूट करने आया हूं। मुझे एहसास हुआ कि जल्द ही मेरे साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा दूसरे निर्माता उसके दरवाजे पर खड़े होकर करते हैं। मैंने उनसे कहा, 'रेखा, प्लीज मैं अपने पैसे से शूटिंग कर रहा हूं, मुझे पैसे लौटा दो, मैं आपके साथ यह फिल्म नहीं बना सकता।' उन्होंने पूछा कि क्या मैं श्योर हूं और मैंने हां कहा। हम फ्रेंडली नोट पर अलग हुए।"

    अमिताभ बच्चन के लिए करती थीं डिमांड?

    जब इंटरव्यू में रंजीत से रेखा के नखरों की वजह पूछी गई, तब एक्टर ने कहा, "क्योंकि पहले अमिताभ (बच्चन) के साथ उनके अच्छे संबंध नहीं थे, फिर वे दोस्ताना हो गए, फिर वह मुंबई में ही रहना चाहती थीं। मुझे बॉम्बे के बाहर एक खेत में शूटिंग करनी थी और वह शाम को वापस आना चाहती थीं। मेरा गाना शाम को था, लेकिन वह दिन में शूटिंग करना चाहती थीं। इसके अलावा वह एक डांस डायरेक्टर के साथ सहज नहीं थीं और हमें उसे भी बदलना पड़ा, इसलिए मैं उनकी डिमांड से काफी तंग आ गया था।"

    यह भी पढ़ें- Parveen Babi का 'सिलसिला' Amitabh Bachchan संग बढ़ता आगे, यश चोपड़ा ने इस एक्ट्रेस की वजह से किया था बाहर