Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Rekha: पिता ने नहीं दिया नाम, तकलीफ से भरा था बचपन..., रेखा की ये बातें नहीं जानते होंगे आप!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 06:50 PM (IST)

    Girl Rekha Unknown Facts हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने दशकों तक बड़े पर्दे पर राज किया। उनकी अदाकारी के दीवानों की कमी नहीं है। रेखा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन रेखा की जिंदगी का एक ऐसा पहलू भी है जिसे कम लोग ही जानते हैं। जानिए रेखा से जुड़े अनसुने किस्से।

    Hero Image
    जानिए सदाबहार अभिनेत्री रेखा से जुड़े दिलचस्प किस्से। Photo- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rekha Birthday 2023: हिंदी सिनेमा में हर साल सैकड़ों हीरोइनें अपना नाम कमाने आती हैं। चुनिंदा ही होती हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ती हैं। इन चुनिंदा अभिनेत्रियों में एक नाम रेखा (Rekha) का भी है। साल 1970 में 'सावन भादो' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली रेखा ने न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी एवरग्रीन ब्यूटी से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अक्टूबर 1954 में साउथ इंडियन फैमिली में जन्मीं रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। जब बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, तब रेखा को स्क्रिप्ट पकड़ा दी गई थी। महज 4 साल की उम्र में रेखा ने तेलुगु फिल्म 'इनती गुट्टू' (1958) से एक्टिंग शुरू कर दी थी। पांच दशकों तक रेखा ने हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी दिखाई है। 

    यह भी पढ़ें- Happy Birthday Rekha: इन फिल्मों ने रेखा को रातोंरात बनाया स्टार, एक झटके में ऐसे पलटी थी किस्मत

    रेखा अपने जमाने की सभी हीरोइनों पर भारी पड़ गई थीं। लंबा कद, सांवला रंग और सुंदर नैन-नक्श, रेखा यूं हीं एवरग्रीन ब्यूटी नहीं कहलाती हैं। फिल्मों और खूबसूरती के अलावा सुर्खियां बटोरने वाली रेखा की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बचपन से लेकर शादी और प्यार तक की कहानी, जानिए- रेखा से जुड़े दिलचस्प किस्से।

    सदाबहार अभिनेत्री रेखा के दिलचस्प किस्से

    • रेखा का पूरा नाम रेखा गणेशन है, लेकिन उन्होंने जिंदगी भर अपने पिता का सरनेम इस्तेमाल नहीं किया। इसके पीछे की एक बड़ी वजह उनके पिता का अपनी बेटी को न अपनाना था। रेखा के पिता जेमिनी गणेशन चर्चित अभिनेता थे। कहा जाता है कि रेखा के जन्म के समय जेमिनी और उनकी मां पुष्पावल्ली ने शादी नहीं की थी, इसलिए जेमिनी ने रेखा को अपना नाम नहीं दिया।
    • रेखा का बचपन तकलीफ से भरा था। उनकी मां को जुए की ऐसी लत लगी कि परिवार बर्बादी के कगार पर आ गया और पेट पालने के लिए पढ़ाई छोड़ रेखा को बाहर निकलना पड़ा। इसलिए कम उम्र में रेखा ने एक्टिंग की ओर रुख किया।
    • अभिनेत्री हमेशा से एयर होस्टेस बनना चाहती थीं ताकि वह दुनिया घूम सकें, लेकिन ऐसा हो न सका। पैसे कमाने के चलते वह अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पाईं।
    • 'उमराव जान' अभिनेत्री को करियर के शुरुआती दौर में अपने रंग के चलते काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। 
    • रेखा को घर की तंगी दूर करने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ा। उन्हें मजबूरी में बी और सी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा था। 
    • इस बात में कोई शक नहीं है कि रेखा एक उम्दा अभिनेत्री हैं, लेकिन कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस गाती और मिमिक्री भी जबरदस्त करती हैं। एक्ट्रेस ने नीतू कपूर और स्मिता पाटिल जैसी अभिनेत्रियों की डबिंग की है। साथ ही फिल्म 'खूबसूरत' के लिए गाना भी गाया है। 
    • एक बार ऐसी खबरें उड़ी थीं कि रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा के साथ सीक्रेट शादी कर ली है। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इसे अफवाह करार दिया था।
    • रेखा प्यार के मामले में बदकिस्मत रही हैं। उन्होंने साल 1990 में दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन साल भर के अंदर उनकी शादी टूट गई थी। बाद में मुकेश ने आत्महत्या कर लिया था और रेखा को इसका जिम्मेदार ठहराया गया था।
    • 'बीवी हो तो ऐसी' अभिनेत्री रेखा अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। उनका नाम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), राज बब्बर, विनोद मेहरा, जीतेंद्र, यश कोहली, किरण कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, साजिद खान, अक्षय कुमार और संजय दत्त के साथ जुड़ चुका है।
    • फिल्म 'अनजाना सफर' के सेट पर 15 साल की उम्र में रेखा को स्टार बिस्वजीत चटर्जी और निर्देशक राजा नवाथे द्वारा पांच मिनट लंबे स्मूचिंग सीन के लिए मजबूर किया गया था।

    रेखा की बेहतरीन फिल्में

    • उमराव जान
    • मुकद्दर का सिकंदर
    • सिलसिला
    • मिस्टर नटवरलाल
    • खून भरी मांग
    • कलयुग
    • गंगा की सौगंध
    • लज्जा
    • खिलाड़ियों का खिलाड़ी
    • धर्मा

    रेखा को मिले ये अवॉर्ड्स

    • एक नेशनल अवॉर्ड
    • तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड 
    • एक पद्म श्री
    • दो आइफा अवॉर्ड्स

    यह भी पढ़ें- राकेश रोशन के साथ किए काम की याद को Rekha ने किया ताजा, कहा- उनकी फिल्मों में निभाए किरदारों से है गहरा जुड़ाव