Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबानी की गणपति पूजा में ऐश्वर्या और आराध्या के पंजाबी लुक ने खींचा ध्यान, 68 की उम्र में रेखा ने भी ढहाया कहर

    Ambanis Ganesh Chaturthi Celebration अंबानी परिवार की गणपति पूजा चर्चा में बनीई हुई है। बप्पा के इस सेलिब्रेशन में पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा। किसी का साड़ी तो किसी का लहंगा लुक वायरल हो रहा है। इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या बच्चन के साथ भी पूजा में पहुंची। पार्टी में मां- बेटी की इस जोड़ी ने हर किसी का ध्यान खांची।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 20 Sep 2023 09:42 AM (IST)
    Hero Image
    Aishwarya Rai Bachchan, Aaradhya Bachchan & Rekha At Ambani's Ganesh Chaturthi Celebration

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mukesh Nita Ambani Ganesh Chaturthi 2023: मुकेश अंबानी के घर होने वाला हर सेलिब्रेशन साल की सबसे बड़ी हाइलाइट बन जाता है। अब नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन चर्चा में बना हुआ है, जो बीते दिन उनके मुंबई स्थित आलीशान बंगले एंटीलिया में मनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबानी परिवार की गणपति पूजा में बॉलीवुड का लगभग हर नामी चेहरा पहुंचा। कोई अपने पार्टनर के साथ, तो किसी ने परिवार के साथ सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया। इनमें बच्चन बहू ऐश्वर्या राय भी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अंबानी के घर पहुंची। दोनों की एंट्री इस सेलिब्रेशन में काफी खास रही, क्योंकि मां- बेटी की इस जोड़ी ने हर किसी का ध्यान खींचा।

    ऐश्वर्या और आराध्या ने किया ट्विनिंग

    ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन गणेश चतुर्थी में ट्विनिंग करते हुए नजर आईं। दोनों ने खूबसूरत पटियाला सूट पहना हुई था। ऐश्वर्या राय ब्लू कलर, तो वहीं आराध्या यलो कलर के एथनिक वियर में नजर आईं, लेकिन डिजाइन और स्टाइल दोनों का एक जैसा था।

    यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में फैमिली संग पहुंचे शाह रुख खान, दीपिका-रणवीर ने भी लूटी महफिल

    पंजाबी लुक में आईं नजर

    ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन ने अपने सूट- सेट को मोजड़ी जुत्ती के साथ पेयर- अप किया। आराध्या पीच कलर का एक पोटली बैग भी हाथ में लिए हुए नजर आईं। अंबानी की इस पार्टी से ऐश्वर्या राय और आराध्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    फिर दिखा रेखा का डीवा अंदाज

    अंबानी परिवार के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में एक और अदाकार बड़ी हाइलाइट रहीं और वो हैं एवरग्रीन ब्यूटी रेखा। एक्ट्रेस एक बार फिर अपने पॉपुलर कांजीवरम साड़ी लुक में नजर आईं। अंबानी के घर रेखा गोल्डन कलर के बॉर्डर वाली रेड कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी में पहुंची।

    सबको मात देती रेखा

    हाथों में भरी-भरी चूड़ियां और हैवी ज्वैलरी पहने रेखा बला की खूबसूरत लग रही थी। कैमरे के सामने एक्ट्रेस अपनी साड़ी संभालते और मुस्कुराते हुए दिखाई दीं, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।  

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली के घर विराजे बप्पा, गणेश चतुर्थी की तस्वीरें आईं सामने